मझगांव डॉक की इस अहम डील पर नजर, भरेगा ऑर्डर बुक, 1 लाख करोड़ का टारगेट! दे चुका है 2200% रिटर्न
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक अपनी ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी को यह उम्मीद P-75I पनडुब्बी परियोजना से है, जिस पर भारतीय नौसेना के साथ बातचीत चल रही है. फिलहाल ऑर्डर बुक करीब 25000 करोड़ रुपये है.
Mazagon Dock Shipbuilders: देश की प्रमुख सरकारी डिफेंस शिपयार्ड कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने अगले दो वर्षों के लिए बड़ा लक्ष्य तय किया है. कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक अपनी ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक करने की दिशा में काम कर रही है. इसमें सबसे अहम भूमिका P-75I पनडुब्बी परियोजना की रहने वाली है. कंपनी का मानना है कि इस डील के फाइनल होते ही ऑर्डर बुक में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा.
P-75I डील से बदलेगा खेल
मझगांव डॉक ने बताया कि कंपनी की ऑर्डर बुक 30 सितंबर को 27400 करोड़ रुपये थी, जो काम के एग्जीक्यूशन के कारण घटकर करीब 25000 करोड़ रुपये रह गई है. अब P-75I प्रोजेक्ट इस कमी को भरने के साथ ऑर्डर बुक को नए स्तर तक ले जा सकता है. यह प्रोजेक्ट 6 आधुनिक पनडुब्बियों के कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है. भारतीय नौसेना के साथ बातचीत जारी है और सौदा इसी वित्त वर्ष में साइन होने की उम्मीद है.
FY26 तक 1 लाख करोड़ का लक्ष्य
कंपनी का कहना है कि यदि P 75 I समझौता तय समय पर हो जाता है तो वित्त वर्ष 2025 26 के अंत तक ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. हालांकि मैनेजमेंट ने डील की अनुमानित वैल्यू शेयर नहीं की है क्योंकि बातचीत अभी जारी है. इसके बावजूद कंपनी को भरोसा है कि यह परियोजना उसके भविष्य की ग्रोथ का सबसे बड़ा आधार बनेगी.
Scorpene पनडुब्बी ऑर्डर पर इंतजार
P- 75 Scorpene पनडुब्बी से जुड़ा नया ऑर्डर अभी देरी में है. कंपनी को इस मामले में अभी तक औपचारिक बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है. मैनेजमेंट का मानना है कि इस पर स्पष्ट स्थिति वित्त वर्ष 2025 26 के अंत या 2026 27 की शुरुआत में सामने आ सकती है. यानी फिलहाल कंपनी की ग्रोथ पूरी तरह P- 75I पर टिकी हुई है.
इसे भी पढ़ें- Tata और Micron नहीं, ये 3 देसी कंपनियां हैं सेमीकंडक्टर रेस की साइलेंट विनर्स; 10 लाख करोड़ के सपना को कर रही साकार
FY26 के लिए वित्तीय गाइडेंस बरकरार
मझगांव डॉक ने कुछ ऑपरेशनल चुनौतियों के बावजूद अपनी वित्तीय गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी वित्त वर्ष 2025 26 में 12500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू और 15 फीसदी मार्जिन के लक्ष्य पर कायम है. मैनेजमेंट के अनुसार लंबा मानसून जरूर चुनौती रहा लेकिन इसके बावजूद लक्ष्य पूरे होने की उम्मीद है.
कंपनी का एक्सपोर्ट बिजनेस
कंपनी का एक्सपोर्ट बिजनेस अभी सीमित है और फिलहाल 715 करोड़ रुपये का केवल एक ऑर्डर मौजूद है जो घाटे में है. भविष्य में शिपिंग क्षमताएं बढ़ने के साथ एक्सपोर्ट पर फोकस बढ़ सकता है. वहीं MPV और कोस्ट गार्ड जहाजों से जुड़े प्रावधानों में आने वाली तिमाहियों में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.
शेयर प्रदर्शन और बाजार स्थिति
करीब 101913 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों ने बीते एक साल में करीब 9 फीसदी की तेजी दिखाई है. कंपनी के शेयर आज 24 दिसंबर को 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 2530 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 2254 फीसदी की रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.