Closing Bell: आतंक के खिलाफ राष्ट्रीय संकल्प के साथ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी सहित ज्यादातर इंडेक्स में तेजी

7 मई अल सुबह भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत का शेयर बाजार भी आतंक के खिलाफ राष्ट्रीय संकल्प के साथ मजबूती से खड़ा दिखा. सेंसेक्स-निफ्टी सहित ज्यादातर ब्रॉड और सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स में तेजी का रुख रहा.

शेयर बाजार में तेजी Image Credit: Freepik

Share Market में बुधवार 7 मई का दिन बुल्स के नाम रहा. एक सीमित दायरे में ही सही, लेकिन भारतीय निवेशकों ने आतंक के खिलाफ भारत के राष्ट्रीय संकल्प के साथ खड़े होने का फैसला किया और बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी में बंद हुए.

कैसा रहा सेंसेक्स का प्रदर्शन?

बुधवार को सेंसेक्स की ओपनिंग 79,948.80 अंक पर हुई. इसके बाद 79,937.48 अंक के इंट्रा डे लो और 80,844.63 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 0.13 फीसदी तेजी के साथ 105.71 अंक बढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 18 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, 5.50 फीसदी तेजी के साथ टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहा. वहीं, एशियन पेंट्स 3.53 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी की कैसी रही चाल?

सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी बुधवार को तेजी का रुख रहा. दिन की शुरुआत में निफ्टी की ओपनिंग 24,233.30 अंक पर हुई. इसके बाद 24,220 अंक के इंट्रा डे लो और 24,449.60 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 0.14 फीसदी तेजी के साथ 34.80 अंक बढ़कर 24,414.40 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में लिस्टेड 50 में से 24 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहा. वहीं, एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहा.

ब्रॉड मार्केट का कैसा रहा प्रदर्शन?

बेंचमार्क स्टॉक्स की तरह ही ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल में भी तेजी का रुख रहा. ब्रॉड मार्केट में सभी इंडेक्स हरे निशान में बंंद हुए. सबसे ज्यादा 1.9 फीसदी की तेजी निफ्टी मिडकैप 50 में रही. इसके अलावा 8 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी आई.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10024,887.200.2
निफ्टी 20013,464.400.43
निफ्टी 50022,072.450.53
निफ्टी मिडकैप 5015,407.401.9
निफ्टी मिडकैप 10054,287.751.59
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,417.951.38
इंडिया वीआईएक्स19.060.34
निफ्टी मिडकैप 15019,943.651.51
निफ्टी स्मॉलकैप 507,917.301.46
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,362.701.19
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,278.201.4
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,154.900.77
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,395.850.86
निफ्टी टोटल मार्केट12,387.050.55
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,944.401.28
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,553.450.97

सेक्टोरल मार्केट का कैसा रहा प्रदर्शन

निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज 2.74 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा. वहीं, निफ्टी एफएमसीजी 0.52 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो23,114.101.66
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5027,903.000.96
निफ्टी एफएमसीजी56,590.25-0.52
निफ्टी आईटी35,920.300.14
निफ्टी मीडिया1,524.001.06
निफ्टी मेटल8,608.050.98
निफ्टी फार्मा21,462.45-0.33
निफ्टी पीएसयू बैंक6,253.150.29
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,183.800.69
निफ्टी रियल्टी865.151.12
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,968.80-0.35
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स36,739.801.18
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,265.350.16
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,011.200.31
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक27,595.502.12
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज16,285.402.74
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,281.501.47