Closing Bell: चौतरफा बिकवाली के बीच सरकारी बैंकों के शेयर चमके, मार्केट कैप 2 लाख करोड़ घटा

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को एक-एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है. पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भी भारतीय बाजार की प्रतिक्रिया बेहद संयमित रही है.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव गहराने के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को भरोसा बरकरार है. दो दिन से जहां पाकिस्तानी शेयर बाजार में भूचाल आया हुआ है. वहीं, भारतीय बाजार बहुत संयम के साथ टॉप लेवल से प्रॉफिट बुकिंग की वजह से क्लोजिंग सेशन में लाल निशान में बंद हुआ है. शुक्रवार 9 मई को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में एक-एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इसके अलावा ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट के भी ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. हालांकि, निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स इस दौरान 1.59 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली की वजह से एक दिन में भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल ?

सेंसेक्स की ओपनिंग गुरुवार की क्लोजिंग 80,334.81 अंक से 1,366 अंक के बड़े गैप के साथ 78,968.34 अंक पर हुई. हालांकि, यही इंट्रा डे लो लेवल भी रहा. इसके बाद बाजार में रिकवरी शुरू हुई और 80,032.93 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. हालांकि, दिन के आखिर में 1.10% की गिरावट के साथ 880.34 अंक टूटकर 79,454.47 अंक पर बंद हुआ. बाजार में चौतरफ गिरावट के बाद भी शुक्रवार को सेंसेक्स में पांच स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. वहीं, टाइटन 4.38 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा 3.16 फीसदी गिरावट के साथ ICICI टॉप लूजर रहा.

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन?

सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी कल की क्लोजिंग की तुलना में गैपअप के साथ 23,935.75 अंक पर ओपन हुआ. यही इंट्रा डे लो रहा. इसके बाद 24,164.25 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. दिन के आखिर में 1.10% गिरावट के साथ 265.80 अंक टूटकर 24,008 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 12 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी टाइटन टॉप गेनर और ICICI टॉप लूजर रहा.

ब्रॉड मार्केट का हाल बेहाल

ब्रॉड मार्केट में निफ्टी मिडकैप 150 को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं, इस दौरान वोलेटिलिटी ट्रैकर इंडिया विक्स में 2.97 फीसदी की तेजी आई, जो भारतीय बाजार में अस्थिरता बढ़ने का संकेत है.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10024,437.55-0.97
निफ्टी 20013,217.70-0.82
निफ्टी 50021,675.55-0.77
निफ्टी मिडकैप 5015,097.55-0.01
निफ्टी मिडकैप 10053,223.35-0.01
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,085.65-0.61
इंडिया वीआईएक्स21.632.97
निफ्टी मिडकैप 15019,596.250.02
निफ्टी स्मॉलकैप 507,736.55-0.8
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,080.45-0.66
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,953.75-0.21
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,882.40-0.65
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,122.65-0.48
निफ्टी टोटल मार्केट12,168.05-0.74
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,744.80-0.11
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,256.30-0.54

सेक्टोरल इंडेक्स का कैसा रहा प्रदर्शन?

सेक्टोरल मार्केट में शुक्रवार को निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट आई. यह इंडेक्स 2.38 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, इस दौरान निफ्टी पीएसयू बैंक 1.59 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा. 17 में से सिर्फ 4 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

सेक्टोरल इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो22,627.80-0.2
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5027,113.60-1.76
निफ्टी एफएमसीजी55,633.00-0.69
निफ्टी आईटी35,880.10-0.34
निफ्टी मीडिया1,541.150.92
निफ्टी मेटल8,420.55-0.09
निफ्टी फार्मा21,071.75-0.21
निफ्टी पीएसयू बैंक6,266.451.59
निफ्टी प्राइवेट बैंक26,807.45-1.29
निफ्टी रियल्टी823.75-2.38
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,672.80-0.17
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स36,700.100.95
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,016.70-0.78
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,221.150.24
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,658.90-1.49
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज15,969.45-0.08
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,215.95-0.45