Closing Bell: बाजार में दिखा H-1B वीजा इफेक्ट, निफ्टी 25200 पर और सेंसेक्स 430 अंक टूटा; IT शेयरों ने मार्केट को झकझोरा
Closing Bell: घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए, जिससे सप्ताह की शुरुआत धीमी रही. ट्रंप प्रशासन द्वारा नए एच-1बी वर्कर वीजा के लिए 1,00,000 डॉलर का शुल्क लगाने के निर्देश के बीच आईटी शेयरों में बिकवाली हुई.
Closing Bell: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. पिछले कारोबारी सत्र की प्रॉफिट बुकिंग के बाद, सेंसेक्स 600 अंक तक टूट गया. अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा की एकमुश्त कीमत बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर (88 लाख रुपये) कर दिए जाने के बाद आईटी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. इस फैसले से उस सेक्टर का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ, जिसने हाल ही में वापसी के संकेत दिए थे. 22 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में कमजोरी रही और निफ्टी 25,200 के आसपास रहा.
सेंसेक्स 466.26 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 82,159.97 पर और निफ्टी 124.70 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 25,202.35 पर बंद हुआ. लगभग 1715 शेयरों में तेजी, 2467 शेयरों में गिरावट और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, सिप्ला को हुआ, जबकि मुनाफा अडानी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, इटरनल, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस को हुआ.
निफ्टी पर टॉप गेनर्स
शेयर | उछाल (%) | |
अडानी एंटरप्राइजेज | 3.98 | |
इटरनल | 1.60 | |
बजाज फाइनेंस | 1.37 | |
अडानी पोर्ट्स | 1.20 | |
अल्ट्राटेक सीमेंट | 1.10 |
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स के मोर्चे पर आईटी इंडेक्स 2.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.2 फीसदी, जबकि पावर इंडेक्स 1.6 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.4 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा.
इंडेक्स में दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी गिरावट आई. इस बीच, वैश्विक स्तर पर सतर्कता का रुख रहा, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा.
107 शेयर 52 वीक के हाई लेवल पर
एनएसई पर आज के कारोबार में 107 शेयरों ने 52-वीक के हाई लेवल को छुआ, 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंचने वाले कुछ प्रमुख शेयरों में एफल, अडानी पावर, हुंडई, इटरनल, ग्रासिम आदि शामिल हैं.
53 शेयर 52 वीक के निचले स्तर पर
इस बीच, एनएसई पर 53 शेयर 52 वीक के निचले स्तर तक लुढ़क गए. कुछ चर्चित शेयरों में बारबेक्यू नेशन, ड्रीमफोल्क्स, प्राज इंडस्ट्रीज, टाइगर लॉजिस्टिक्स और यूबीएल शामिल थे.