60 रुपये से सस्ते EV स्टॉक का धमाल, NCLT से मिली मंजूरी तो गोली की तरह भागे शेयर, 2875% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Mercury ईवी के शेयरों में 22 सितंबर को तेजी देखने को मिली. इसके शेयरों में आई तेजी के कई कारण हैं. सबसे अहम वजह एनसीएलटी से मर्जर की मिली मंजूरी है. इसके अलावा कंपनी ने और भी कई जरूरी चीजें की हैं, जिसका असर इसके शेयरों में देखने को मिला. लॉन्ग टर्म में इसने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.
Mercury EV-Tech Limited share price: इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, बसें और विंटेज कार बनाने वाली कंपनी Mercury EV-Tech लिमिटेड के शेयराें में तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार, 22 सितंबर को इसके शेयर 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 51.44 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. जबकि इसका इंस्ट्रा डे हाई 51.93 रुपये दर्ज किया गया. शेयरों में आए इस उछाल की वजह नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से Mercury EV-Tech Limited और EV Nest Private Limited के बीच कम्पोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मिली मंजूरी के बाद देखने को मिली.
NCLT के आदेश के तहत कंपनी एक्ट 2013 की धारा 230 से 232 के तहत आवेदन किया गया था, जिस पर मर्जर की मंजूरी दी गई है. अब Mercury EV-Tech 30 दिनों के अंदर जरूरी e-form INC-28 के साथ यह आदेश और योजना रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को फाइल करेगा.
MUSHAK EV को मिली मंजूरी
Mercury EV-Tech ने एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव तकनीकी केंद्र (ICAT) ने कंपनी के खास प्रोजेक्ट “MUSHAK EV” को निर्माण की मंजूरी दी. यह 100% ‘मेक इन इंडिया’ बैटरी चालित चार-पहिया माल वाहन है, जो N1 कैटेगरी में आता है. MUSHAK EV की खासियतों में 2085 किग्रा का ग्रॉस व्हीकल, दो सवारी क्षमता, और अधिकतम 69 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार शामिल है. यह मंजूरी कंपनी के लिए एक बड़ा रेगुलेटरी माइलस्टोन है.
ये उपलब्धि भी की हासिल
इन सबके अलावा कंपनी ने भवनगर में नया EV शोरूम लॉन्च किया है, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. वडोदरा में कंपनी एक बड़ी लीथियम-आयन बैटरी फैक्ट्री भी बना रही है, जो वर्टिकल इंटीग्रेटेड मॉडल का हिस्सा है.
मल्टीबैगर रिटर्न
Mercury EV-Tech की मार्केट कैप ₹969 करोड़ है. इसके शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में ये 7 फीसदी से ज्यादा उछला है, जबकि 3 साल में इसने 547 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 5 साल में इसने 2875 पर्सेंट का धमाकेदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 60 रुपये से सस्ते इस EV स्टॉक पर लोग भरोसा कर रहे हैं. सरकार के ईवी वाहनों को बढ़ावा देने के मिशन से इस कंपनी को भी फायदा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: एथनॉल बनाने वाली कंपनी ला रही ₹839 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, ₹750 करोड़ के फ्रेश इश्यू और OFS से जुटाएगी रकम
बेहतर वित्तीय प्रदर्शन
वित्तीय रूप से Mercury EV-Tech ने शानदार प्रदर्शन किया है. FY2025 में नेट सेल्स में 307% की वृद्धि हुई, और Q1FY26 में रेवेन्यू 482% बढ़ गया. MUSHAK EV के लिए मिली मंजूरी से कंपनी को और नई विकास संभावनाएं मिलने की उम्मीद है, जो ऑपरेशनल प्रदर्शन को और मजबूती दे सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.