एथनॉल बनाने वाली कंपनी ला रही ₹839 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, ₹750 करोड़ के फ्रेश इश्यू और OFS से जुटाएगी रकम
देश की प्रमुख एथनॉल निर्माता कंपनी TruAlt Bioenergy अपना IPO ला रही है, जो 25 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसमें 29 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं. तो क्या है कंपनी का कारोबार, कैसा है फाइनेंशियल, कितने हिस्से के लिए रिजर्व है कोटा, जानें पूरी डिटेल.

TruAlt Bioenergy IPO: आईपीओ बाजार में जल्द ही बायोफ्यूल सेक्टर की प्रमुख कंपनी TruAlt Bioenergy Ltd. की भी एंट्री होने वाली है. ₹839.28 करोड़ के इस आईपीओ से कंपनी शेयर बाजार में धमाल मचाने को तैयार है. कंपनी का IPO 25 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसके लिए कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी की ताकत समेत दूसरे डिटेल्स जान लें.
कितना है प्राइस बैंड?
इस इश्यू के तहत कंपनी ₹750 करोड़ के फ्रेश इश्यू और ₹89.28 करोड़ के ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल ₹839.28 करोड़ जुटाने जा रही है. इस इश्यू में 1.51 करोड़ नए शेयर्स जारी किए जाएंगे जबकि 0.18 करोड़ शेयर्स प्रमोटर्स की ओर से बेचे जाएंगे. TruAlt Bioenergy IPO का प्राइस बैंड ₹472 से ₹496 प्रति शेयर तय किया गया है.
किसके लिए कितना हिस्सा?
- QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) के लिए 50% तक हिस्सा आरक्षित है.
- NII (नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) के लिए 15% हिस्सा.
- रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35% हिस्सा रिजर्व किया गया है.
लिस्टिंग और अलॉटमेंट
शेयर अलॉटमेंट 30 सितंबर को होगा.
रीफंड और डीमैट में क्रेडिट 1 अक्टूबर को.
लिस्टिंग 3 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE पर की जाएगी.
वित्तीय प्रदर्शन
- रेवेन्यू (Revenue) में 54% की बढ़ोतरी.
- मुनाफा (Profit after Tax) में 361% की ज़बरदस्त छलांग FY24 से FY25 के बीच देखने को मिली है.
TruAlt Bioenergy का कारोबार
2021 में स्थापित, TruAlt Bioenergy भारत की सबसे बड़ी एथनॉल निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 2000 KLPD है और 2025 में इसका मार्केट शेयर 3.6% रहा. कंपनी न सिर्फ एथनॉल, बल्कि कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) के उत्पादन में भी सक्रिय है. इसकी सब्सिडियरी Leafinity का एक CBG प्लांट है जिसकी क्षमता 10.20 TPD है. कंपनी ने जापान की एक गैस कंपनी और सुमितोमो कॉर्पोरेशन के साथ MoUs साइन किया है, ताकि CBG सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर सके. कर्नाटक में TruAlt के पास 5 डिस्टिलरी यूनिट्स हैं जिनमें से 4 मोलासेस और सिरप-आधारित फीडस्टॉक पर काम करती हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस IPO के खुलने से पहले निवेशक गदगद, एक लॉट से ₹25000 का फायदा! जानें GMP और प्राइस बैंड

वॉटर पंप की सप्लाई करने वाली कंपनी का IPO 1.84X सब्सक्राइब, 16% भागा GMP, Geojit ने दी SUBSCRIBE रेटिंग

EPack Prefab Technologies IPO को सब्सक्राइब करें या नहीं? SBI Securities ने दी ये सलाह, जानें- कारोबार
