Closing Bell: बाजार में बिकवाली हावी, 25900 के नीचे लुढ़का निफ्टी, सेंसेक्स भी 533 अंक टूटकर हुआ बंद

लगातार बिकवाली के दबाव में भारतीय शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 25,900 के नीचे फिसल गया, जबकि सेंसेक्स 533 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. रुपये की कमजोरी, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक अनिश्चितता से बाजार की धारणा प्रभावित रही.

शेयर मार्केट Image Credit: canva

भारतीय शेयर बाजार में 16 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला और सेंसेक्स और निफ्टी आखिरकार लाल निशान में बंद हुए. रुपये में जारी कमजोरी और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार पर बिकवाली का दबाव हावी रहा. कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी 26,000 के नीचे खुला और पूरे सत्र के दौरान नेगेटिव दायरे में बना रहा. आखिर में निफ्टी 167.20 अंक या 0.64% टूटकर 25,860.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 533.50 अंक यानी 0.63% गिरकर 84,679.86 पर बंद हुआ जबकि व्यापक बाजार भी दबाव में रहा और बीएसई मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1-1% की गिरावट के साथ बंद हुए.

मिला जुला रहा सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टरोल इंडेक्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा और ज्यादातर सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी और टेलीकॉम को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली. रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल, आईटी, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.5 से 1% तक टूटे.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो टाइटन में सबसे अधिक 1.6 प्रतिशत की तेजी रही जबकि सबसे अधिक गिरावट ऐक्सिस बैंक में रही. ऐक्सिस बैंक 5.03% टूटकर बंद हुआ.

StockPrice (₹)Change (%)
TITAN3927.60+1.60
BHARTIARTL2101.80+1.44
M&M3623.70+0.45
ASIANPAINT2790.00+0.35
TRENT4109.75+0.11
KOTAKBANK2182.30+0.08
ICICIBANK1366.00+0.06
TECHM1573.30-0.14
ITC401.70-0.15
HDFCBANK993.30-0.26
MARUTI16349.95-0.32
TMPV345.50-0.46
SBIN961.40-0.59
BEL387.95-0.70
POWERGRID260.45-0.71
HINDUNILVR2277.00-0.71
LT4060.00-0.76
TCS3204.55-0.80
SUNPHARMA1782.80-0.80
NTPC321.00-0.88
INFY1592.35-0.91
RELIANCE1541.80-0.92
ADANIPORTS1498.10-0.94
BAJFINANCE998.50-1.41
ULTRACEMCO11525.90-1.65
TATASTEEL169.80-1.74
BAJAJFINSV2030.95-1.86
HCLTECH1652.15-1.90
ETERNAL284.35-4.69
AXISBANK1219.65-5.03

क्या बोले एक्सपर्ट

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “एफआईआई की लगातार निकासी और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसलता रहा, जिसका सीधा असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा और बाजार नकारात्मक दायरे में चला गया. स्मॉल और मिडकैप शेयरों ने लार्जकैप की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया. आईटी, मेटल, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी, जबकि कंजम्पशन शेयरों से सीमित सहारा मिला.”

उन्होंने कहा कि करेंसी में उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेश को लेकर अनिश्चितता के चलते बाजार में आगे भी वोलैटिलिटी ऊंची रहने की संभावना है. भारत–अमेरिका ट्रेड डील में प्रगति और रुपये का प्रदर्शन बेहद अहम रहेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.