Closing Bell: लगातार दूसरे दिन Sensex-Nifty में हरियाली, मार्केट कैप 2.06 लाख करोड़ बढ़ा

शेयर बाजार में लगातार तेजी का रुख जारी है. मंगलवार को तगड़ी रैली के बाद बुधवार को भी भारतीय बाजार में बुल्स का पलड़ा भारी रहा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसक्स और निफ्टी दिन के आखिर में हरे निशान में बंद हुए. इसके अलावा सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट में भी खरीदारी का रुख रहा.

शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी Image Credit: Tv9 Network

Tariff War के बीच भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख रहा. बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का रुख रहा. दो दिन के भीतर सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 4 फीसदी की तेजी आ चुकी है. सेंसेक्स बुधवार को जहां 309.40 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 108.65 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार के क्लोजिंग सेशन से ठीक पहले अमेरिकी की तरफ से चीन पर 245 फीसदी तक टैरिफ की जानकारी भी सामने आई. हालांकि, बाजार ने इस मसले पर खास प्रतिक्रिया नहीं दी और घरेलू फैक्टर्स और ट्रिगर्स के हिसाब से खरीदारी का रुख जारी रहा.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

बुधवार 16 अप्रैल को सेंसेक्स 76,996.78 अंक पर ओपन हुआ. इससे पहले मंगलवार को 76,734.89 अंक पर क्लोज हुआ था. सेंसेक्स में दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर रहा. कारोबार की हरे निशान में शुरुआत के बाद उतार-चढ़ाव के दौर के बीच 76,543.77 अंक के इंट्रा डे लो और 77,110.23 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में 0.40% की तेजी के साथ 309.40 अंक बढ़कर 77,044.29 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान इंडसइंड बैंक 7.12 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, मारुति सुजुकी 1.15 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी का कैसा रहा प्रदर्शन?

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी दिनभर उतार-चढ़ाव चलता रहा. हालांकि दिन क आखिर में निफ्टी भी हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी की ओपनिंग 23,344.10 अंक पर हुई. इसके बाद 23,273.05 अंक के इंट्रा डे लो और 23,452.20 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. 0.47% की तेजी के साथ 108.65 अंक उछलकर दिन में अंत में 23,437.20 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स की तरह ही इंडसइंड बैंक टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, मारुति टॉप लूजर रहा.

सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट का हाल

ब्रॉड मार्केट में भी मोटे तौर पर खरीदारी का रुख रहा. खासतौर पर स्मॉल कैप शेयरों में खासी तेजी का रुख रहा. इसी तरह सेक्टोरल इंडेक्स में भी मोटे तौर पर तेजी का रुख रहा. हालांकि, ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर में नरमी का रुख रहा.