Brokerage Call: इस शेयर में आएगी 42 फीसदी की तेजी, फिर सरपट भागे शेयर; जानें क्या है टारगेट
इस शेयर पर ब्रोकरेज ने दमदार टारगेट दिया है. जिसके बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है. एक हफ्ते में शेयर 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने कितने का टारगेट दिया है.

आज, मंगलवार के कारोबार में ONGC के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर के 1 बजकर 31 मिनट पर इसके शेयर 4.40 फीसदी की तेजी के साथ 265 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. एक हफ्ते में ONGC के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं. दरअसल, दिग्गज ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ONGC के शेयरों के लिए दमदार टारगेट दिया है. आइए जानते हैं कि इसमें कितना मुनाफा बन सकता है.
CLSA ने कितना दिया टारगेट?
तेल और गैस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ONGC के शेयर पर CLSA ने “हाई कन्विक्शन ओवरवेट-पोर्टफोलियो” रेटिंग दी है. इसके साथ ही, इसका टारगेट प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर रखा है. CLSA को लगता है कि इसमें 42 फीसदी का अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये IPO, रेलवे कवच प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी, पूरी तरह से फ्रेश इश्यू
2025 में कई बड़े बदलावों की उम्मीद
ONGC साल 2025 के लिए कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं, जिनसे कंपनी के उत्पादन और मुनाफे में बड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ONGC का Eastern Offshore Field अपने उच्चतम उत्पादन स्तर पर पहुंच सकता है. इससे देश में तेल और गैस उत्पादन में काफी इजाफा होगा. कंपनी को उम्मीद है कि विंडफॉल टैक्स हटने के बाद कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से उसे $75 प्रति बैरल से ज्यादा का लाभ मिलेगा.
कमाई और शेयर का परफॉर्मेंस
CLSA ने कंपनी की EPS के अनुमान को 2025-27 के बीच 2 फीसदी से 8 फीसदी तक बढ़ाया है. इसके साथ ही, ONGC के शेयर की कीमत अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों और खुद की औसत कीमतों के मुकाबले काफी कम भाव पर ट्रेड कर रही है. शेयर दोपहर के 1 बजकर 31 मिनट पर इसके शेयर 4.40 फीसदी की तेजी के साथ 265 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. शेयर ने बीते एक साल में 21 फीसदी और 5 साल में 111 फीसदी की रिटर्न दिया है.
आकर्षक डिविडेंड
ONGC के शेयर की खासियत इसका आकर्षक डिविडेंड है. विशेषज्ञों के मुताबिक, कंपनी इस समय 6 फीसदी का डिविडेंड यील्ड दे रही है, जो इसे निवेशकों के लिए काफी अच्छी खबर है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.
Latest Stories

मौका! इस सोलर कंपनी को मिला ₹36375265 का ऑर्डर, 26% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर

Stocks to Watch Today: Wipro, NCC समेत इन शेयरों पर रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन!

करोड़पति स्टॉक! 5 साल में ₹10 से 2900 पार निकला शेयर, मल्टीप्लेक्स कल्चर में कंपनी का अहम रोल
