कोल इंडिया का निवेशकों को तोहफा, 5.15 रुपये का देगी फाइनल डिविडेंड, जानें कब है रिकॉर्ड डेट
देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया ने अपने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय हो गई है. ऐसे में जिन लोगों के पास इस डेट तक कंपनी के शेयर होंगे उन्हें इसका फायदा मिलेगा.
Coal India dividend: देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड अपने शेयरधारकों के लिए एक बार फिर खुशखबरी लेकर आई है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. यह डिविडेंड कंपनी की 51वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद मिलेगा. तो, अगर आप कोल इंडिया के शेयरधारक हैं, तो आपको इसका फायदा मिल सकता है. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है.
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी के मुताबिक शेयरधारकों को 5.15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा. इसके लिए Coal India ने 21 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे. कंपनी ने बताया कि इस तारीख को इलेक्ट्रॉनिक या फिजिकल रूप में शेयर रखने वाले शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. वहीं, डिविडेंड की मंजूरी 28 अगस्त 2025 को होने वाली AGM में होगी. डिविडेंड का भुगतान AGM की मंजूरी के 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. यानी, सितंबर के मध्य तक आपके खाते में यह राशि आ सकती है.
कैसा रहा कोल इंडिया का Q1 प्रदर्शन?
कोल इंडिया ने अप्रैल-जून 2024-25 तिमाही में 10,943.55 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, हालांकि कंपनी की कुल आय 39,388.47 करोड़ रुपये से घटकर 37,458.05 करोड़ रुपये हो गई. बिक्री भी 33,170.13 करोड़ रुपये से कम होकर 31,880.43 करोड़ रुपये पर आ गई. वहीं, खर्चों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और यह 25,326.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,893.12 करोड़ रुपये हो गया.
यह भी पढ़ें: ये 3 ट्रांसफॉर्मर स्टॉक्स पोर्टफोलियो में फूंकेंगे पावर! PE रेशियो और फंडामेंटल मजबूत, दिया 3325% तक रिटर्न
Coal India के शेयरों का प्रदर्शन
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण शेयर बाजार बंद था ऐसे में 14 अगस्त को कोल इंडिया के शेयर BSE पर 0.48% की गिरावट के साथ 384.25 रुपये पर बंद हुए. इसके शेयरों में एक हफ्ते में 1.61 फीसदी का उछाल देखने को मिला है, हालांकि एक साल का प्रदर्शन इसका अच्छा नहीं रहा है. बीते 3 साल में इसने 73 फीसदी और 5 साल में 181 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.