ये IT स्टॉक देगा 47 फीसदी रिटर्न! ब्रोकरेज ने बताया क्यों मिलेगा बंपर मुनाफा; कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर
आईटी सेक्टर की जानी-मानी कंपनी Coforge Ltd. के शेयरों में मंगलवार, 6 मई को तेजी जोरदार देखी गई, कंपनी के शानदार जनवरी-मार्च 2025 तिमाही नतीजों के चलते शेयरों में की उछाल आई, इन सब के बीच ब्रोकरेज ने शानदार टारगेट प्राइस बताया है. जिससे इस शेयर का चर्चा तेज हो गई है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Coforge Share Price Target: 6 मई के कारोबारी दिन आईटी कंपनी Coforge Ltd के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, इस दौरान कंपनी के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछल गए थे. कारोबार के दौरान अच्छी-खासी वॉल्यूम भी देखी गई थी. अब कंपनी के शेयर अपने एक साल के लो से 77 फीसदी तक उछल चुके हैं. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस ने बताया है कि इसके शेयरों का भाव कहां तक जा सकता है?
मजबूत ऑर्डर बुक
Coforge को इस तिमाही में 2.1 बिलियन डॉलर के नए ऑर्डर मिले हैं, जिनमें से पांच बड़े डील शामिल हैं. कंपनी की अगले 12 महीनों के लिए executable order book अब 1.5 बिलियन डॉलर की हो गई है, जो साल-दर-साल 47 फीसदी की बढ़ोतरी है.
Coforge के स्टॉक में तेजी
मंगलवार, सुबह शेयर बाजार खुलते ही Coforge के शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई. हालांकि, बाद में थोड़ी मुनाफावसूली देखी गई. 11:17 बजे इसके शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 7,726.5 पर ट्रेड हो रहे थे. बीते एक साल में स्टॉक ने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 4,287.2 रुपये का लो और 10,026.8 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी ने Q4 में 116 फीसदी मुनाफा बढ़ाया, शेयर भाव 15 रुपये से कम, लगा अपर सर्किट

ब्रोकरेज हाउस ने कितना बताया टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने Coforge की रेटिंग को ‘Reduce’ से बढ़ाकर ‘Add’ कर दिया है. Emkay ने कंपनी का टारगेट प्राइस 8,200 रुपये बनाए रखा है.
वहीं, ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर के दमदार टारगेट प्राइस दिया है. Motilal Oswal ने Coforge पर ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखते हुए शेयर का टारगेट प्राइस 11,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जो मौजूदा भाव से करीब 47 फीसदी तक ऊपर है.
मैनेजमेंट का FY26 पर भी भरोसा
कंपनी के मैनेजमेंट ने FY26 में भी FY25 के मुकाबले बेहतर ग्रोथ होने की उम्मीद जताई है. उनका मानना है कि ऑर्गेनिक ग्रोथ FY25 के 15 फीसदी से अधिक हो सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: मॉक ड्रिल से बाजार सावधान! सेंसेक्स 156 और निफ्टी 82 अंक टूटकर बंद, 7.50 लाख करोड़ स्वाह

प्रॉफिट में 3800 फीसदी का बम्पर उछाल! ये 3 स्टॉक्स फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 10000 को बनाया 15 लाख, अब निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड! खरीदने की मची होड़
