3 साल बेमिसाल! ₹68 से ₹1800 पार निकला शेयर, अब तिमाही नतीजों ने मारी बाजी
शेयर बाजार में Concord Control Systems के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में शेयर ने करीब 2600 फीसदी की रैली दी है. हालांकि, 7 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 1,886.35 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप 1,909.02 करोड़ रुपये है, जबकि इसका P/E रेशियो 84.27 के स्तर पर है. गिरावट के बावजूद, शेयर ने आज नया हाई बनाया है.
Concord Control Systems Share Price: रेलवे इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस बनाने वाली कंपनी Concord Control Systems Limited ने सितंबर 2025 में खत्म हुई पहली छमाही (H1 FY26) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाते हुए प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में तगड़ा उछाल दर्ज किया है. इस शेयर ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. 2022 में यही शेयर 68 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था, जो अभी 1800 के पार निकल चुका है.
नतीजों में जोरदार बढ़त
कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू H1 FY26 में 64 फीसदी बढ़कर 81.55 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 49.75 करोड़ रुपये था. नेट प्रॉफिट (PAT) भी 85 फीसदी बढ़कर 16.02 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 8.67 करोड़ रुपये था. EBITDA में 53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 21.73 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि मार्जिन 26.65 फीसदी पर स्थिर रहा. ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी का ऑपरेशनल और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मजबूत राह पर है.
रेलवे टेक्नोलॉजी में नई उपलब्धियां
Concord Control Systems ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं. कंपनी को Kavach 4.0 wayside equipment के लिए RDSO से टेक्निकल प्रोटोटाइप क्लीयरेंस मिला और उसने Progota India के जरिए 19.45 करोड़ रुपये का पहला Kavach 4.0 ऑर्डर हासिल किया. इसके साथ ही कंपनी ने देश का पहला indigenous zero-emission propulsion system विकसित किया है, जो डीजल लोकोमोटिव को कन्वर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने Fusion Electronics में 80 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है, जो भारत की सबसे बड़ी flex PCB निर्माता कंपनी है. इस अधिग्रहण से कंपनी को 2,00,000 वर्गमीटर की वार्षिक उत्पादन क्षमता और करीब 200 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की संभावनाएं मिलेंगी.
मजबूत ऑर्डर बुक और भविष्य की संभावनाएं
कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 313 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल 212.54 करोड़ रुपये थी. प्रबंधन का कहना है कि H2 FY26 में कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर रहेगा, क्योंकि ऑर्डर इनफ्लो लगातार मजबूत हो रहा है और एम्बेडेड इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस की मांग तेजी से बढ़ रही है. कंपनी का फोकस अपने प्रोडक्ट डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और R&D निवेश को बढ़ाने पर है, ताकि लंबे समय तक मजबूत ग्रोथ बनाए रखी जा सके.
कंपनी का विजन और भूमिका
Concord Control Systems एक RDSO-अप्रूव्ड OEM कंपनी है, जो भारतीय रेल के लिए एडवांस इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स का निर्माण करती है. कंपनी सरकार की ‘गति शक्ति’ पहल के अनुरूप काम कर रही है और जीरो-डिफेक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रतिबद्ध है. Concord Control Systems भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभा रही है और आने वाले समय में अपने प्रोडक्ट्स को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.
शेयर परफॉर्मेंस
शेयर बाजार में Concord Control Systems के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में शेयर ने करीब 2600 फीसदी की रैली दी है. हालांकि, 7 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 1,886.35 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप 1,909.02 करोड़ रुपये है, जबकि इसका P/E रेशियो 84.27 के स्तर पर है. गिरावट के बावजूद, शेयर ने आज नया हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- ये 3 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स करेंगे कमाल! 2026 हो सकता है टर्निंग प्वाइंट, चिप मिशन को दे रहा बूस्ट!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.