इस AI स्टॉक में आई गगनचुंबी रैली, ₹भाव 50 से कम, इजराइल की कंपनी से मिलाया हाथ!
7 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 32.07 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 4.12 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले एक तिमाही में इसमें 10.02 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, बीते एक साल में स्टॉक ने 55.92 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की है. वहीं 5 साल में 500 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Blue Cloud Softech Solutions Ltd के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 15 फीसदी उछलकर 38 रुपये पर पहुंच गया, जबकि प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 32.95 रुपये था. बीएसई पर वॉल्यूम में भी 1.5 गुना से ज्यादा स्पर्ट देखने को मिला. यह स्टॉक पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. 52-सप्ताह के निचले स्तर 14.95 रुपये से अब तक 154 फीसदी का उछाल और 5 साल में करीब 500 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
टेक्नोलॉजी ट्रांसफर डील से शेयर में जोश
Blue Cloud Softech Solutions Ltd (BCSSL) ने इजराइल की एक टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ करीब 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,250 करोड़ रुपये) की Technology Ownership Transfer (ToT) डील साइन की है. इस सौदे के तहत दोनों कंपनियां एज-एआई (Edge-AI) चिप्स का को-डेवलपमेंट और भारत में मैन्युफैक्चरिंग करेंगी. ये चिप्स AIoT और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के लिए अहम मानी जा रही हैं. यह पांच साल की इंवेस्टमेंट डील है जिसमें टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेटअप शामिल है. इससे BCSSL को पूरी सॉफ्टवेयर स्टैक की ओनरशिप मिल जाएगी.
भारत के “Aatma Nirbhar Bharat” मिशन को बढ़ावा
कंपनी का नया EdgeAI सेमीकंडक्टर प्लेटफॉर्म हाई-परफॉर्मेंस एज कम्प्यूटिंग के लिए डिजाइन किया गया है, जो रग्ड एनवायरनमेंट्स में काम कर सकता है. यह मल्टी-कोर हाइब्रिड SoC चिप होगी जिसमें 32 TOPS तक की NPU (Neural Processing Unit) दी गई है, जो डीप लर्निंग इंफरेंस में बड़ी तेजी लाएगी. यह सौदा भारत के लिए स्ट्रैटेजिक रूप से अहम है क्योंकि यह फुल टेक्नोलॉजी और IP ओनरशिप भारत में सुनिश्चित करता है. यह कदम भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
कंपनी प्रोफाइल
1991 में स्थापित Blue Cloud Softech Solutions Ltd (BCSSL) आज एक अग्रणी AI-ड्रिवन एंटरप्राइज सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है, जिसकी उपस्थिति 10 से अधिक देशों में है. कंपनी का फोकस डिफेंस, साइबर सिक्योरिटी और एंटरप्राइज डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर है. इसका मार्केट कैप करीब 1,522 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- 3 साल बेमिसाल! ₹68 से ₹1800 पार निकला शेयर, अब तिमाही नतीजों ने मारी बाजी
शेयर प्रदर्शन
पिछले कारोबारी दिन, 6 नवंबर को बाजार में जैसे ही बाजार में बिकवाली का दबाव आया वैसे ही शेयर भी लाल निशान में आ गया और 15 फीसदी की तेजी को खो दिया. 7 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 32.07 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 4.12 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले एक तिमाही में इसमें 10.02 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, बीते एक साल में स्टॉक ने 55.92 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की है. वहीं 5 साल में 500 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- ये 3 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स करेंगे कमाल! 2026 हो सकता है टर्निंग प्वाइंट, चिप मिशन को दे रहा बूस्ट!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.