पटरी से उतरे रेलवे स्टॉक्स! RVNL, IRCON समेत ये शेयर लुढ़के, 52 हफ्ते के हाई से 36% नीचे कर रहे ट्रेड
RVNL, IRCON, IRFC, IRCTC समेत तमाम रेलवे स्टॉक्स जो एक समय तेजी से भाग रहे थे, आजकल इनकी रफ्तार थम-सी गई है. ये शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. तो क्यों आई इन रेलवे स्टॉक्स में गिरावट, क्या है शेयर की कीमत, यहां करें चेक.
Railway Stocks: एक समय रेलवे सेक्टर के शेयर जहां तेजी से भाग रहे थे, वहीं अब इनकी रफ्तार थमती नजर आ रही है. पॉपुलर रेलवे स्टॉक्स RVNL, IRCON, IRFC, IRCTC और RailTel के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. कमजोर तिमाही नतीजे समेत कुछ दूसरे कारणों की वजह से ये रेलवे स्टॉक्स मुनाफे की पटरी से नीचे उतर गए हैं. तो कौन-से शेयर कितने लुढ़के और क्या है वजह, जानिए डिटेल.
क्या है गिरावट की वजह?
कई रेलवे कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे नहीं रहें, जिसका दबाव शेयरों पर देखने को मिला. इसके अलावा इस बार बजट में रेलवे सेक्टर के लिए मिला ₹2.55 लाख करोड़ का आवंटन भी कुछ खास नहीं कर पाया. जानकारों के मुताबिक इन कारणों के चलते निवेशकों की रुचि रेलवे स्टॉक्स से कम हुई है.
36% नीचे लुढ़का RVNL का शेयर
RVNL का शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई ₹501.55 (1 फरवरी 2025) से 36% नीचे आ चुका है और फिलहाल ₹317 पर ट्रेड हो रहा है. कंपनी का मार्केट कैप ₹66,241 करोड़ है. टेक्निकल तौर पर इसका RSI 38 है, यानी यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में है.
IRFC ने भी किया निराश
IRFC के शेयर का 52 हफ्ते का हाई ₹166.85 है, जबकि ये अब फिसलकर ₹120.25 पर आ गया है. ऐसे में ये अपने ऑल टाइम हाई से 27.9% नीचे ट्रेड कर रहा है. इसका मार्केट कैप ₹159697 करोड़ है. स्टॉक अपने सभी मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है.
IRCON के भी शेयर गिरे
IRCON International का शेयर ₹237.60 के हाई से 31% गिरकर ₹164.40 पर आ गया. मार्केट कैप ₹15,382 करोड़ है. स्टॉक अपने सारे शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से नीचे है.
यह भी पढ़ें: Pine Labs IPO: आज से ₹3900 करोड़ के इश्यू में दांव का मौका, लुढ़का GMP, ₹60 से ₹12 पर पहुंचा, क्या होगी कमाई
IRCTC के शेयर फिसले
IRCTC, जो रेलवे सेक्टर की मोनोपॉली कंपनी है, ये भी अपने 52-सप्ताह के हाई से 18.5% नीचे आ चुका है और फिलहाल ₹703 पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप ₹56,272 करोड़ है और इसका RSI 49.8 है.
RailTel का भी यही हाल
RailTel का भी हाल कुछ अलग नहीं है. स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई से 26% फिसलकर ₹354 पर पहुंच गया है. इसका ऑल टाइम हाई 478.95 रुपये है. इसका मार्केट कैप ₹11,317 करोड़ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.