Pine Labs IPO: आज से ₹3900 करोड़ के इश्‍यू में दांव का मौका, लुढ़का GMP, ₹60 से ₹12 पर पहुंचा, क्‍या होगी कमाई

फिनटेक दिग्गज Pine Labs का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 7 नवंबर से खुल रहा है. इसमें 11 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. ये आईपीओ फ्रेश और ओएफएस शेयरों का मिश्रण है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इसका GMP कैसा है, यहां करें चेक.

पाइन लैब्स आईपीओ 7 नवंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है Image Credit: money9live

Pine Labs IPO: फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Pine Labs का IPO 7 नवंबर यानी आज से शेयर बाजार में दस्तक देने जा रहा है. निवेशक ₹3,900 करोड़ के इस इश्‍यू में शुक्रवार से दांव लगा सकेंगे. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 11 नवंबर तक खुला रहेगा. इस इश्‍यू को लेकर निवेशक उत्‍साहित हैं, लेकिन ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. क्‍योंकि इसका GMP लुढ़क गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या निवेशकों को कमाई होगी, तो क्‍या कहते हैं संकेत आइए जानते हैं.

नए शेयरों और OFS का मिश्रण

Pine Labs का यह पब्लिक इश्यू फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण है. कंपनी नए शेयर जारी करके ₹2,080 करोड़ जुटाएगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक ₹1,820 करोड़ के शेयर बेचेंगे.

प्राइस बैंड और निवेश डिटेल्स

IPO का प्राइस बैंड ₹210 से ₹221 प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 67 शेयरों का है. यानी रिटेल निवेशकों को एक लॉट लगाने के लिए अधिकतम प्राइस बैंड पर कम से कम ₹14,807 का निवेश करना होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए लगभग ₹1.92 लाख की जरूरत होगी.

कौन कर सकता है आवेदन?

IPO में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) और 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

GMP का कैसा है हाल?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक Pine Labs IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल ₹12 चल रहा है. इस हिसाब से शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹233 प्रति शेयर हो सकता है, जो कि ऊपरी प्राइस बैंड से करीब 5.43% प्रीमियम दर्शाता है. हालांकि शुरुआती दौर में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 60 रुपये था. जो 35 रुपये, 17 रुपये और अब 12 रुपये पर जा पहुंचा है.

यह भी पढ़ें: रोबोट बनाने वाली इस कंपनी में विजय केडिया का दांव, अब US से मिला ₹4.13 करोड़ का ठेका, रडार पर शेयर

एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाई बड़ी रकम

IPO से ठीक एक दिन पहले Pine Labs ने ₹1,753 करोड़ जुटाए हैं. कंपनी ने लगभग 7.9 करोड़ शेयर ₹221 प्रति शेयर की दर से 70 से ज्यादा ग्लोबल और डोमेस्टिक संस्थागत निवेशकों को अलॉट किए हैं. एंकर बुक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिससे कंपनी के IPO को मजबूत शुरुआती सपोर्ट मिला है.

IPO से जुड़ी अहम डिटेल

  • सब्‍सक्रिप्‍शन ओपन डेट: 7 नवंबर से 11 नवंबर तक
  • अलॉटमेंट डेट: 12 नवंबर (बुधवार)
  • रिफंड और शेयर क्रेडिट: 13 नवंबर (गुरुवार)
  • लिस्टिंग डेट: 14 नवंबर (शुक्रवार) – NSE और BSE दोनों पर

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.