19.45 करोड़ का ऑर्डर मिलते भागा ये शेयर, 4% उछला; दिग्गज मुकुल अग्रवाल ने भी लगाया है पैसा, रखें नजर
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर 4 फीसदी चढ़ा. कंपनी को 19.45 करोड़ रुपये का कवच 4.0 प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर से कंपनी की ऑर्डर बुक 196.5 करोड़ से बढ़कर 212 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने 2026 तक 40-50 फीसदी Revenue Growth का लक्ष्य रखा है और EBITDA Margin को 22-25 फीसदी पर बनाए रखने की योजना है.
Concorde Control Systems Ltd: रेलवे सेक्टर में काम करने वाली कंपनी कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार 16 सितंबर को 4 फीसदी उछला. कंपनी को यह तेजी इंडियन रेलवे से 19.45 करोड़ के ऑर्डर मिलने के बाद देखा गया. इस ऑर्डर के तहत कंपनी रेलवे के लिए कंपनी कवच 4.0 बनाएगी. खास बात ये है कि कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल की 3.81फीसदी हिस्सेदारी है. अब इस ऑर्डर के बाद निवेशकों के बीच इस कंपनी में विश्वास और बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में अगर आपको भी रेलवे स्टॉक्स में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप इस शेयर पर नजर रख सकते है. इस ऑर्डर के बाद कंपनी के ऑर्डर बुक में 8 फीसदी की तेजी देखने की मिली है और यह 196.5 करोड़ से बढ़कर के 212 करोड़ रुपये हो गया है.
कवच 4.0 बनाएगी कंपनी
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड की सहयोगी कंपनी प्रोगोटा इंडिया को इंडियन रेलवेज़ से ‘कवच’ 4.0 सिस्टम का पहला ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 19.45 करोड़ रुपये का है और रेलवे सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम उपलब्ध कराएगा. इस ऑर्डर के साथ कॉनकॉर्ड देश की चुनिंदा कंपनियों में शामिल हो गया है जो आधुनिक ट्रेन सेफ़्टी साल्यूशन उपलब्ध करा सकती हैं.
50 फीसदी का तेजी का टारगेट
कंपनी ने वर्ष 2026 के लिए 40 से 50 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का टारगेट तय किया है और आने वाले 3 से 5 वर्षों में भी इसी स्तर की ग्रोथ की उम्मीद जताई है. EBITDA मार्जिन को 22 से 25 फीसदी के बीच बनाए रखने का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी की इनकम H2 FY24 के 35 करोड़ रुपये से बढ़कर H2 FY25 में 75 करोड़ रुपये हो गई, यानी 114.29 फीसदी का उछाल. मुनाफा भी 7 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ रुपये हो गया. पिछले पांच सालों में कंपनी की रेवेन्यू CAGR 50.61फीसदी और नेट प्रॉफिट CAGR 87.22 फीसदी रहा है. कंपनी का ROCE 36.8 फीसदी, ROE 27.4 फीसदी है, EPS 35.95 रुपये है और यह पूरी तरह ऋण-मुक्त (Debt-free) कंपनी है.
ये भी पढ़ें- 5 साल में 6328% का ताबड़तोड़ रिटर्न, रेवेन्यू भी दमदार, अब इस सोलर कंपनी को रेलवे से मिला 5.75 करोड़ का ठेका
क्या करती है कंपनी
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड की स्थापना 2011 में हुई थी. कंपनी भारतीय रेलवे और अन्य कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए कोच से जुड़े और इलेक्ट्रिफिकेशन से संबंधित प्रोडक्ट बनाती है. यह RDSO, CLW और ICF जैसी एजेंसियों की अप्रूव्ड वेंडर है. सिर्फ प्रोडक्ट सप्लाई तक सीमित न रहकर कंपनी अब रेलवे के लिए ‘फुल सॉल्यूशन प्रोवाइडर’ बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लखनऊ, बेंगलुरु और हैदराबाद में स्थित हैं. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में इंडियन रेलवेज के साथ ही L&T, टाटा, सीमेंस, KEC इंटरनेशनल, एबीबी, अल्स्टॉम और प्रोग्रेस रेल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.