इस कंपनी को अडानी ग्रुप से मिल रहे 80%ऑर्डर, शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न, कभी था ₹2 के करीब

डायमंड पावर का शेयर 15 सितंबर को हरे निशान में कारोबार कर रहा था. स्टॉक 5.42 फीसदी चढ़कर 158.4 रुपये पर पहुंच गया. इंट्राडे आधार पर भी इसमें 5.42 फीसदी की तेजी दिखी. पिछले एक हफ्ते में शेयर 11.08 फीसदी ऊपर गया है. तिमाही आधार पर इसमें 57.46 फीसदी की उछाल आई, जबकि एक साल में यह 14.7 फीसदी मजबूत हुआ है. 52-वीक लो से अब तक स्टॉक 95.56 फीसदी चढ़ चुका है.

Diamond Power. Image Credit: Canva, money9

Diamond Power Shre Price: शेयर बाजार में Diamond Power ने जबरदस्त सफर तय किया है. कभी NCLT से गुजरने वाली यह कंपनी आज मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है और बड़े कॉरपोरेट हाउस के साथ इसके ऑर्डर फ्लो इसे सुर्खियों में रख रहे हैं. डायमंड पावर का शेयर 15 सितंबर को हरे निशान में कारोबार कर रहा था. स्टॉक 5.42 फीसदी चढ़कर 158.4 रुपये पर पहुंच गया. 52-वीक लो से अब तक स्टॉक 95.56 फीसदी चढ़ चुका है. इस शेयर में कई ऐसे ट्रिगर ऐसे हैं जो इस नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं.

शेयर का प्रदर्शन

सोर्स-TradingView

ट्रिगर पॉइंट्स

सोर्स-मनी9 यूट्यूब चैनल

इसे भी पढ़ें- मौका! इस सोलर कंपनी को मिला ₹36375265 का ऑर्डर, 26% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर

वैल्यूएशन

इसे भी पढ़ें- करोड़पति स्टॉक! 5 साल में ₹10 से 2900 पार निकला शेयर, मल्टीप्लेक्स कल्चर में कंपनी का अहम रोल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.