Crizac Ltd 14.71 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग, 62 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन, 291 रुपये के पार पहुंचा शेयर
क्रिजैक लिमिटेड ने शेयर बाजार में दमदार एंट्री की है. कंपनी का शेयर NSE पर 281.05 रुपये और BSE पर 280 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस से लगभग 14 फीसदी ऊपर है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल IPO था जिससे प्रमोटरों ने 860 करोड़ रुपये जुटाए. इस इश्यू को 62.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

Crizac IPO Listing: एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी कंपनी Crizac Ltd ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है. बुधवार 9 जुलाई को इसके शेयर NSE पर 281 रुपये पर लिस्ट हुए जो इसके IPO प्राइस 245 रुपये से करीब 14.71 फीसदी ऊपर है. BSE पर भी कंपनी ने 280 रुपये पर शुरुआत की. यह IPO निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा और इसे भारी सब्सक्रिप्शन मिला. लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी है. शेयर सुबह 10.47 बजे 291 रुपये को पार कर गए थे. यानी आईपीओ प्राइस से अब तक 19 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
क्रिजैक का IPO 2 जुलाई से 4 जुलाई तक खुला था और इसे कुल 62.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल निवेशकों ने इसे 10.74 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि एनआईआई कैटेगरी में यह आंकड़ा 80 गुना से ज्यादा रहा. क्यूआईबी कैटेगरी में भी इसे 141 गुना तक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था यह इश्यू
यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था, जिसमें प्रमोटर पिंकी अग्रवाल और मनीष अग्रवाल ने अपनी हिस्सेदारी बेची. कुल 3.51 करोड़ शेयरों की बिक्री से 860 करोड़ रुपये जुटाए गए. कंपनी को इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिला क्योंकि पूरी राशि शेयरधारकों को गई.
कंपनी क्या करती है काम
क्रिजैक लिमिटेड एक बीटूबी एजुकेशन प्लेटफॉर्म है जो दुनियाभर के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट रिक्रूटमेंट का काम करती है. यह एजुकेशन एजेंट्स को यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों के संस्थानों से जोड़ती है. कंपनी ने अब तक 75 से ज्यादा देशों से स्टूडेंट एप्लिकेशन प्रोसेस की हैं.
ये भी पढ़ें- रुपया और बाजार फिसले, सेंसेक्स 142 अंक गिरा, फार्मा, मेटल और FMCG शेयरों में खरीदारी
कंपनी का मजबूत नेटवर्क
कंपनी का खुद का टेक प्लेटफॉर्म है जिससे एजेंट्स दुनिया भर के छात्रों की एप्लिकेशन प्रोसेस करते हैं. 30 सितंबर 2024 तक कंपनी ने 5.95 लाख से ज्यादा एप्लिकेशन प्रोसेस की हैं, जो 135 से ज्यादा उच्च शिक्षा संस्थानों तक भेजी गईं. इससे कंपनी के मजबूत और वैश्विक नेटवर्क का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Latest Stories

Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब
