क्रिप्टो मार्केट में फिर गिरावट! बिटकॉइन-एथेरियम लाल निशान में, निवेशकों का रुख सुरक्षित विकल्पों की ओर

क्रिप्टो मार्केट में एक बार फिर भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. निवेशक अचानक जोखिम से बचते दिख रहे हैं और डिजिटल करेंसी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. सवाल ये है कि आखिर कौन सी अंतरराष्ट्रीय घटना ने इस बार बाजार को हिला दिया? जवाब चौंकाने वाला है.

बिटकॉइन Image Credit: Getty image

क्रिप्टोकरेंसी बाजार एक बार फिर दबाव में है. शुक्रवार, 12 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में भूचाल सा आ गया. इस कदम से निवेशकों में अस्थिरता बढ़ी है और उन्होंने जोखिम भरे निवेशों से दूरी बनानी शुरू कर दी है.

मार्केट कैप घटकर 3.7 ट्रिलियन डॉलर पर

CoinMarketCap के आंकड़ों के मुताबिक, क्रिप्टो मार्केट का कुल मार्केट कैप पिछले हफ्ते के रिकॉर्ड 4 ट्रिलियन डॉलर से गिरकर अब 3.7 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम भी घटकर 250.02 बिलियन डॉलर रह गया है. 11:11 बजे तक बिटकॉइन की कीमत $1,11,660.41, एथेरियम $3,817.26, टेदर $1, बायनेंस कॉइन $1,140.34 और XRP $2.37 पर ट्रेड कर रहे थे.

गिरावट की वजह, ट्रंप की नीति और वैश्विक चिंता

CoinMarketCap के विश्लेषण के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार में 0.89 फीसदी की गिरावट आई, जबकि सात दिन में यह गिरावट 11.5 फीसदी तक पहुंच गई. इसका मुख्य कारण ट्रंप की चीन पर नई 100 फीसदी टैरिफ नीति और अमेरिकी सॉफ्टवेयर निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध बताए जा रहे हैं. इससे अमेरिका-चीन के बीच फिर से व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है.

ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद 11 अक्टूबर को क्रिप्टो बाजार में करीब 19 अरब डॉलर की सबसे बड़ी लिक्विडेशन देखी गई. वहीं, निवेशक अस्थिरता से बचने के लिए गोल्ड और सिल्वर जैसे सुरक्षित विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं.

ट्रेडर्स सावधान, बिटकॉइन का सपोर्ट लेवल अहम

मार्केट रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेडर्स ने जोखिम भरे सौदे बंद कर दिए हैं, जिससे ओपन इंटरेस्ट में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. विश्लेषकों का मानना है कि यह गिरावट “मैक्रो इकोनॉमिक झटकों और अत्यधिक लीवरेज” का मिश्रण है. अब सभी की नजरें बिटकॉइन के $1,10,000 के सपोर्ट लेवल पर हैं. अगर यह स्तर कायम रहता है और ETF इनफ्लो फिर से शुरू होते हैं, तो बाजार में स्थिरता लौट सकती है.

यह भी पढ़ें: दो हिस्सों में बंटेगा TATA Motors, 14 अक्टूबर को होगा डिमर्जर, जानिए निवेशकों के लिए जरूरी बातें

बिटकॉइन और एथेरियम में नुकसान जारी

CoinMarketCap के अनुसार, बिटकॉइन पिछले 24 घंटे में 1 फीसदी और पिछले सात दिनों में 10.38 फीसदी टूटा है. इसका मार्केट कैप घटकर $2.22 ट्रिलियन रह गया है, जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम 45.84 फीसदी गिरकर $94.71 बिलियन पर आ गया.

एथेरियम की बात करें तो यह $3,798 पर 0.39 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. इसका मार्केट कैप $458.43 बिलियन और ट्रेडिंग वॉल्यूम 50 फीसदी घटकर $54.44 बिलियन रह गया है.