क्रिप्टो में निवेश करते समय रहें अलर्ट, हर दो में से एक क्वॉइन फेल; 2025 में सबसे ज्यादा नुकसान
1 फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के बाद लॉन्च हुए 52 फीसदी क्रिप्टो क्वॉइन डेड या निष्क्रिय हो चुके हैं. अकेले 2025 में ही इनमें से आधे फेल हो गए. प्रतिदिन करीब 5300 नए टोकन लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन अधिकतर के पास न तो उपयोगिता है और न टिकाऊपन.

Crypto Tokens: धीरे धीरे क्रिप्टो करेंसी मुख्यधारा में आ रही है. सरकार और संस्थानों की भागीदारी इसे और मजबूत बना रही है. सरकार के दखल से निवेशकों का भरोसा भी इसके प्रति बढ़ा है और लोगों का रुझान भी इसके प्रति तेजी से बढ़ा है. लेकिन अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि 2021 के बाद लॉन्च हुए लगभग 52 फीसदी क्रिप्टो क्वॉइन या तो डेड हो चुके हैं या फिर इनएक्टिव हैं. इस साल 2025 में इनकी स्थिति और भी दयनीय है जहां पर आधे इसी वर्ष फेल हो गए हैं. मार्केट में लगभग हर दिन 5300 के करीब क्रिप्टो क्वॉइन लॉन्च हो रहे हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर बिना किसी उपयोगिता या टिकाऊपन के हैं जिनमें निवेश करने वाले लोगों को भारी घाटा उठाना पड़ता है.

अब संस्थान और सरकार बना रहे दबदबा
बाइनेंस के रिपोर्ट के मुताबिक, पहले जहां आम निवेशक क्रिप्टो में भाग ले रहे थे वहीं अब सरकारें और संस्थान इसकी कमान संभाल रहे हैं. अमेरिका, चीन और भूटान जैसे देश बिटकॉइन को अपने रिजर्व में रख रहे हैं. ब्लैकरॉक जैसे दिग्गज संस्थान बिटकॉइन और एथेरियम में ईटीएफ के जरिये बड़े पैमाने पर निवेश कर चुके हैं. भारत ने भी पिछले तीन सालों में दो बार क्रिप्टो अपनाने में दुनिया में पहला स्थान हासिल किया है.

धीरे धीरे मैच्योर होता जा रहा है मार्केट
बाइनेंस के रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिप्टो करेंसी अब पहले की तुलना में एक मैच्योर फाइनेंशियल सिस्टम बन गई है. इसका मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है. बिटकॉइन की कीमत अब गूगल और मेटा जैसी बड़ी कंपनियों से भी अधिक हो चुकी है. हालांकि इसमें उतार चढ़ाव का रिस्क अभी भी बरकरार है.
ये भी पढ़ें- सावन में नोटों की बरसात! बाजार की गिरावट के बीच इस शेयर से हुई ₹5,300 करोड़ की कमाई!
निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान
मार्केट में इस समय क्रिप्टो क्वॉइन की भरमार है. लेकिन निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे निवेश करने से पहले असली और टिकाऊ क्रिप्टो की पहचान करें. उन्हीं टोकन में निवेश करें जिनमें वॉलेट एक्टिविटी, प्रोटोकॉल की कमाई, डेवलपर का योगदान और ट्रांसपेरेंट गवर्नेंस हो. जैसे शेयर बाजार में कंपनी के मुनाफे को देखा जाता है, वैसे ही क्रिप्टो का भी फाइनेंशियल जांच करें और तब ही निवेश करें.
Latest Stories

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम

5 साल में 1287% रिटर्न, इस मल्टीबैगर ने कराई शानदार कमाई; अब SBI ने किया एक्जिट

6 साल बाद ‘डिफॉल्ट’ से बाहर आई अनिल अंबानी की ये कंपनी, क्रेडिट रेटिंग सुधरी; सोमवार को शेयरों में दिखेगी हलचल
