वायरलेस डिवाइस कंपनी बांटेगी बोनस इश्‍यू , 1 पर 4 शेयर मिलेंगे फ्री, रिकॉर्ड डेट तय

CWD Limited जल्‍द ही शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने वाली है. इसके लिए बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. कंपनी ने 4 रेशियो 1 के हिसाब से बोनस शेयर बांटने का फैसला किया है. रिकॉर्ड डेट के तय होते ही 31 दिसंबर को इसके शेयरों में उछाल देखने को मिला.

बोनस शेयर Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Bonus Issue record date: कनेक्‍डेट वायरलेस डिवाइस बनाने वाली कंपनी CWD Limited आज चर्चाओं में रही. शेयरों में उछाल देखने को मिला. इसकी वजह कंपनी की ओर से बोनस इश्‍यू के लिए रिकॉर्ड डेट तय करना है. कंपनी ने 4:1 रेशियो में बोनस इश्यू बांटने का फैसला किया है. कंपनी के इस ऐलान के बाद ही स्टॉक में तेजी देखने को मिली है.

आज शेयर का भाव इंट्रा-डे में ₹1,914 प्रति शेयर तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव ₹1,892.05 से करीब 1.16% ज्यादा रहा. हालांकि इसके बाद थोड़ी गिरावट के साथ यह ₹1,908 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की मार्केट कैप 832 करोड़ रुपये है.

क्‍या है रिकॉर्ड डेट?

CWD Limited के बोर्ड ने बोनस शेयर के लिए 2 जनवरी 2026 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है. इसका मतलब यह है कि जो भी निवेशक इस दिन तक कंपनी के शेयर रखेंगे, उन्हें बोनस शेयर का फायदा मिलेगा. बोर्ड ने बोनस इश्यू का अनुपात 4:1 तय किया है. यानी एक शेयर पर 4 शेयर फ्री मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: ₹151 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही गोली की तरह भागा ये स्‍टॉक, एक दिन में 15% उछला, टाटा, महिंद्रा जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

कंपनी का कामकाज

CWD Limited की स्थापना वर्ष 2016 में मुंबई में CWD Innovation Private Limited के नाम से हुई थी. बाद में कंपनी का नाम बदलकर CWD Limited रखा गया. यह एक भारतीय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) कंपनी है, जो सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स को मिलाकर वायरलेस और IoT आधारित समाधान विकसित, निर्माण और बेचने का काम करती है. कंपनी अब तक 2.1 मिलियन यूनिट्स के ऑर्डर हासिल कर चुकी है, जिनकी कुल वैल्यू ₹172 करोड़ है. इनमें से ₹37.6 करोड़ के ऑर्डर डिलीवर कर दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.