₹151 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही गोली की तरह भागा ये स्‍टॉक, एक दिन में 15% उछला, टाटा, महिंद्रा जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट

स्‍टी‍यरिंग बनाने वाली कंपनी को रिन्‍यूएबल एनर्जी प्रोजेक्‍ट के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है. ये 151 करोड़ रुपये का है. इस खबर के बाद से ही कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिली. ये एक ही झटके में 15 फीसदी तक उछल गए. तो कहां पहुंचे शेयर के भाव और क्‍या है ऑर्डर डिटेल, यहां करें चेक.

ZF Steering Gear (India) Limited Image Credit: money9 live AI image

Multibagger stock: कमर्शियल व्हीकल्स, ट्रैक्टर्स, बसों और लाइट व्हीकल्स के लिए स्टीयरिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी ZF Steering Gear (India) Limited के शेयर में साल के आखिरी दिन, 31 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर एक ही दिन में करीब 15 पर्सेंट तक उछल गए. शेयरों में आई इस रैली की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि ZF Steering Gear (India) Limited की सहायक कंपनी Drivesys Systems प्राइवेट लिमिटेड (एल्‍यूमीनियम डिविजन) को एक प्रमुख भारतीय बिजनेस ग्रुप से रिन्यूएबल एनर्जी ऑपरेशन के लिए नया ऑर्डर मिला है. जिसकी वैल्‍यू ₹151 करोड़ है. इसमें मशीन्ड एल्युमीनियम कंपोनेंट्स तैयार करने होंगे. इसे 15 महीने में पूरा होगा.

शेयरों में उछाल

नया ऑर्डर मिलने से ZF Steering के शेयर आज गोली की तरह भागते नजर आए. ये 15.03% तक उछलकर ₹852 पर पहुंच गया. हालांकि दोपहर 2:30 बजे तक शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 792.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप ₹672 करोड़ है. सालभर का इसका प्रदर्शन भले ही अच्‍छा न रहा हो, लेकिन इसने 3 साल में 57 पर्सेंट और 5 साल में 88 पर्सेंट का रिटर्न दिया है.

कंपनी का बिजनेस और क्षमता

ZF Steering Gear की शुरुआत 1981 में जर्मनी की ZF Friedrichshafen AG के साथ ज्‍वाइंट वेंचर के रूप में हुई थी. इसका मेन प्लांट पुणे के पास वडू बुद्रुक में स्थित है. इसके भारत, नेपाल, मिडिल ईस्ट, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश में 60 से ज्यादा डीलर्स हैं. साथ ही टाटा मोटर्स, महिंद्रा अशोक लेलैंड जैसे दिग्‍गजों को सर्विस देती है.

यह भी पढ़ें: ये 3 अंडरवैल्‍यूड एग्री स्‍टॉक उगल सकते हैं सोना, बजट से मिलेगा बूस्‍ट! इन कर्जमुक्‍त कंपनियों पर रखें नजर

इंस्टॉल्ड क्षमता

फाइनेंशियल ग्राफ

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.