ये स्टॉक्स देंगे 20% तक का रिटर्न, कंपनियों का फाइनेंस और डायग्नोस्टिक में बजता है डंका, आपके पास मौका!
पॉजिटिव आउटलुक के चलते ब्रोकरेज ने Dr Lal PathLabs को ADD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1740 रुपये कर दिया है. वहीं, Shriram Finance पर ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY की रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 5 प्रतिशत बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, जो FY27 के अनुमानित P B के आधार पर 2.2 गुना वैल्यूएशन दर्शाता है.
ब्रोकरेज हाउस Emkay और HDFC Securities ने अपने लेटेस्ट नोट में Shriram Finance और Dr Lal PathLabs को लेकर पॉजिटिव आउटलुक दिया है. दोनों कंपनियों के बिजनेस मॉडल, ग्रोथ रणनीति और आने वाले समय की संभावनाओं को देखते हुए ब्रोकरेज ने निवेशकों के लिए BUY की सलाह बरकरार या अपग्रेड की है. एक कंपनी फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी है वहीं, दूसरी कंपनी डायग्नोस्टिक से जुड़ी है. ये अपने सेक्टर के दिग्गज कंपनियों में एक हैं. इनमें 20 फीसदी तक अपसाइड आ सकती है.
Emkay का Shriram Finance पर व्यू
Shriram Finance (SHFL) ने हाल ही में एनालिस्ट कॉल के जरिए अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजी और MUFG के साथ हुए बड़े डील के बाद फंड के इस्तेमाल को लेकर जानकारी दी. कंपनी ने MUFG के साथ करीब 39620 करोड़ रुपये की मेगा डील का ऐलान किया है, जिसके FY26 के अंत तक रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद पूरा होने की उम्मीद है.
मैनेजमेंट के मुताबिक, मीडियम से लॉन्ग टर्म में कंपनी की लागत यानी Cost of Funds में अगले दो साल में करीब 100 बेसिस पॉइंट की कमी आ सकती है. इससे Shriram Finance का फोकस अपने प्रेफर्ड और अच्छे ग्राहकों को बनाए रखने पर रहेगा, जो आमतौर पर ज्यादा ब्याज दरों की वजह से दूसरी कंपनियों की ओर शिफ्ट हो जाते हैं. इसके साथ ही नए व्हीकल फाइनेंसिंग का हिस्सा भी बढ़ने की उम्मीद है.
कम लागत के चलते कंपनी की AUM ग्रोथ करीब 20 प्रतिशत तक पहुंच सकती है, जो पहले 15 से 16 प्रतिशत के आसपास थी. यह ग्रोथ खासतौर पर नॉन साउथ रीजन में विस्तार से सपोर्ट होगी. मैनेजमेंट को मार्जिन में भी हल्का सुधार दिखने की उम्मीद है, हालांकि नए व्हीकल फाइनेंसिंग का ज्यादा हिस्सा और अच्छे ग्राहकों को बनाए रखने से मार्जिन पर सीमित असर पड़ेगा.
इन पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए Emkay ने FY27 और FY28 के लिए AUM ग्रोथ अनुमान 2 से 5 प्रतिशत बढ़ाया है और Cost of Funds का अनुमान करीब 95 बेसिस पॉइंट घटाया है. इसके चलते EPS अनुमान में 5 से 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. ब्रोकरेज ने शेयर पर BUY की रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 5 प्रतिशत बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, जो FY27 के अनुमानित P B के आधार पर 2.2 गुना वैल्यूएशन दर्शाता है.
HDFC Securities का Dr Lal PathLabs पर व्यू
HDFC Securities का मानना है कि Dr Lal PathLabs आने वाले समय में भी स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ बनाए रख सकता है. इसकी वजह लगातार मरीजों और सैंपल वॉल्यूम में बढ़ोतरी है. कंपनी फिलहाल टेस्ट प्राइस बढ़ाने के मूड में नहीं है, जिससे वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है.
इसके अलावा, वेलनेस सेगमेंट से कंपनी को अच्छी ट्रैक्शन मिल रही है. Swasthfit का हिस्सा H1 FY26 में बढ़कर 26.5 प्रतिशत हो गया है, जो FY25 में 24 प्रतिशत था. कंपनी हाई कॉम्प्लेक्सिटी टेस्ट जैसे जीनोमिक्स, ऑन्कोलॉजी और ऑटोइम्युनिटी में पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत कर रही है.
Dr Lal PathLabs की ग्रोथ स्ट्रैटेजी में मेट्रो और टियर 1 शहरों में ऑपरेशन मजबूत करना, नॉर्थ और ईस्ट के टियर 3 और टियर 4 शहरों में पैठ बढ़ाना और साउथ व वेस्ट रीजन में क्लस्टर बनाना शामिल है. कंपनी नए वेलनेस पैकेज और सुपर स्पेशलिटी टेस्ट पर भी फोकस कर रही है ताकि प्रिस्क्रिप्शन शेयर बढ़ाया जा सके.
कंपनी नेटवर्क यूटिलाइजेशन बढ़ाने और मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर से ऑपरेटिंग लीवरेज हासिल करने पर खास ध्यान दे रही है. इसके साथ ही साउथ इंडिया में मर्जर और एक्विजिशन के मौके भी तलाशे जा रहे हैं, खासकर जीनोमिक्स, इम्युनोलॉजी और रेडियोलॉजी जैसे सेगमेंट में. सितंबर 2025 तक कंपनी के पास करीब 1367 करोड़ रुपये का मजबूत कैश बैलेंस है.
HDFC Securities को उम्मीद है कि स्पेशलिटी टेस्ट और Swasthfit मिक्स में सुधार और बेहतर लागत नियंत्रण की वजह से कंपनी करीब 28.5 प्रतिशत का मार्जिन बनाए रखेगी. इसी पॉजिटिव आउटलुक के चलते ब्रोकरेज ने Dr Lal PathLabs को ADD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1740 रुपये कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.