2 IPO की बाजार में एंट्री! एक ने दिया 19% का लिस्टिंग गेन, दूसरे ने डुबाया पैसा, जानें कितना हुआ नफा-नुकसान

Dhara Rail Projects के शेयर बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Emerge प्लेटफॉर्म पर अपने आईपीओ प्राइस से प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए. कंपनी का शेयर 150 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 126 रुपये से करीब 19 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं दूसरी तरफ Admach Systems के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया. कंपनी का शेयर 31 दिसंबर को बीएसई SME प्लेटफॉर्म पर 191.20 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके आईपीओ प्राइस 239 रुपये से करीब 20 प्रतिशत कम है.

IPO Image Credit: Canva

साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को निवेशकों की नजर आईपीओ मार्केट पर रही. इसके पीछे की वजह दो आईपीओ की लिस्टिंग. SME सेगमेंट में आज दो कंपनियों की लिस्टिंग ने निवेशकों का ध्यान खींचा. एक तरफ Dhara Rail Projects ने ठीक-ठाक प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री की, वहीं दूसरी ओर, Admach Systems की लिस्टिंग उम्मीद से कमजोर रही और शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ.

Dhara Rail Projects की दमदार एंट्री

Admach Systems की कमजोर लिस्टिंग

इसे भी पढ़ें- ₹5 से कम के स्टॉक में हलचल! 4 गुना सस्ता है PE, अब आया बड़ा अपडेट; DIIs ने खरीदे लाखों शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.