जनवरी 2026 में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें हॉलिडे की लिस्ट; ये हैं राज्यवार छुट्टियों का कैलेंडर
नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि जनवरी महीने में बैंक किन-किन दिनों में बंद रहने वाले हैं. RBI के नियमों के मुताबिक सभी रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में अगर आप जनवरी 2026 में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की कोशिश में हैं, तो आइए जान लेतें हैं कि इस महीने कितने दिनों तक बैंक बंद रहेगा.
Bank Holidays January 2026: नए साल में नए तरह के बदलाव का आगाज होता है. ऐसे में नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों के लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि जनवरी महीने में बैंक किन-किन दिनों में बंद रहने वाले हैं. बैंक से जुड़े काम, जैसे चेक क्लियरेंस, कैश डिपॉजिट, ड्राफ्ट इन छुट्टियों से सीधे प्रभावित होते हैं. हर साल भारतीय रिजर्व बैंक देशभर के लिए बैंक हॉलीडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें राज्यों के हिसाब से छुट्टियां तय की जाती हैं. ये छुट्टियां स्थानीय त्योहारों, महापुरुषों की जयंती और राष्ट्रीय पर्वों के आधार पर अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा RBI के नियमों के मुताबिक सभी रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में अगर आप जनवरी 2026 में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की कोशिश करते हैं, तो सबसे पहले आइए जान लेतें हैं कि इस महीने कितने दिनों तक बैंक बंद रहेगा, ताकि बैंकों से जुड़ें अपने काम को सही टाइम पर कर सकें.
इन राज्यों में 1, 2 और 3 जनवरी को बैंक बंद रहेगा
जनवरी 2026 में कई बड़े त्योहार और राष्ट्रीय अवसर पड़ रहे हैं, जिनकी वजह से अलग-अलग राज्यों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. महीने की शुरुआत ही 1 जनवरी से होती है, जब मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल और मेघालय में न्यू ईयर और गान-नगाई पर्व के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके अगले दिन यानी 2 जनवरी को मिजोरम और केरल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन और मन्नम जयंती के चलते बैंकिंग कामकाज ठप रहेगा. वहीं 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में हजरत अली की जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
12, 14, 15 और 16 को इन राज्यों में रहेगा बैंक बंद
महीने के बीच में भी छुट्टियों का सिलसिला जारी रहेगा. 12 जनवरी को पश्चिम बंगाल में स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 14 जनवरी को गुजरात, ओडिशा, असम और अरुणाचल प्रदेश में मकर संक्रांति और माघ बिहू के चलते बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी. 15 जनवरी को कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल और मकर संक्रांति की वजह से बैंक बंद रहेंगे. तमिलनाडु में 16 जनवरी को थिरुवल्लुवर डे और 17 जनवरी को उझावर तिरुनल के कारण भी बैंक अवकाश रहेगा.
जनवरी के आखिरी हिस्से में भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 23 जनवरी को त्रिपुरा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, सरस्वती पूजा, वीर सुरेंद्र साई जयंती और बसंत पंचमी जैसे आयोजनों के चलते बैंक बंद रहेंगे. वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे.
बैंक बंद होने पर अपना बैंकिंग से जुड़ा काम कैसे निपटाएं
अगर आप जनवरी 2026 में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. हालांकि, नेट बैंकिंग, UPI और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं आमतौर पर चालू रहती हैं, लेकिन ब्रांच से जुड़े काम इन दिनों नहीं हो पाएंगे. इसलिए बेहतर होगा कि जरूरी बैंकिंग काम पहले ही निपटा लिए जाएं.
इसे भी पढ़ें- भारत का रूस से तेल आयात 3 साल के निचले स्तर पर, 40 फीसदी तक गिरावट; अमेरिकी प्रतिबंधों का दिखा असर
Latest Stories
Vi को बड़ी राहत, AGR बकाया 87695 करोड़ 10 वर्ष में चुकाना होगा, 5 साल का मोरेटोरियम भी मिला
गिग वर्कर्स को लुभाने के लिए Zomato, Swiggy का इंसेंटिव ऑफर, पीक आवर में देंगे ₹120-150, हड़ताल पर हैं डिलीवरी बॉयज
निवेश के महागुरु बफे का रिटायरमेंट…अखबार बेचने वाले लड़के ने 95 साल में बनाया 97 लाख करोड़ का साम्राज्य
