निवेश के महागुरु बफे का रिटायरमेंट…अखबार बेचने वाले लड़के ने 95 साल में बनाया 97 लाख करोड़ का साम्राज्य

31 दिसंबर 2025 निवेश जगत के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय बन गया. अखबार बेचने वाले एक साधारण लड़के से दुनिया के सबसे महान निवेशक बनने तक का सफर तय करने वाले वॉरेन बफे आज संन्यास ले रहे हैं. 95 वर्ष की उम्र में उन्होंने धैर्य, सादगी और दीर्घकालिक सोच से 97 लाख करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया.

Warren Buffett Retirement Image Credit: @AI/Money9live

Warren Buffett Retirement: 31 दिसंबर, 2025 का दिन निवेश की दुनिया के लिए अहम होने वाला है. निवेश की दुनिया एक ऐसे पल की गवाह बन रही है जिसकी कल्पना करना भी कठिन था. दुनिया के सबसे सम्मानित निवेशक और ओमाहा के ओरेकल वॉरेन बफे आज निवेश की दुनिया से संन्यास ले रहे हैं. यह 60 साल के एक ऐसे कार्यकाल का अंत है जिसने एक असफल कपड़ा कंपनी बर्कशायर हैथवे को 97 लाख करोड़ रुपये के साम्राज्य में बदल दिया. बफे शेयरों को केवल कागज का एक टुकड़ा नहीं, बल्कि उस व्यवसाय में अपनी हिस्सेदारी मानते थे जिसे वे दशकों तक अपने पास रखना चाहते थे.

अखबार बेचने वाले लड़के से खरबपति तक का सफर

बफे ने 6 साल की उम्र में कोल्ड ड्रिंक बेची. कॉलेज के दिनों में अखबार बांटे, फुटबॉल मैचों में पॉपकॉर्न बेचे और 17 साल की उम्र में पिनबॉल मशीनें खरीदकर बार्बर शॉप्स में लगाकर कैश फ्लो बनाया.

कैसा है बफे का जीवन?

बफे 1958 में खरीदे घर में रहते हैं. इस घर को वे 31,500 डॉलर में लिया था. उनका यह घर ओमाहा में स्थित है. बफे जीवन भर इसी घर में रहे. कभी शहर नहीं बदला. इसलिए उन्हें ओमाहा के ओरेकल कहा जाता है. बफे कोक के शौकीन हैं. बफे ने 2020 तक साधारण फ्लिप फोन का इस्तेमाल किया.


बफे की दो शादियों से तीन बच्चे हैं. जब पहली बेटी सुसान हुई तो बफे ने ड्रेसर की एक दराज को उसके पालने में बदल दिया था. दूसरे बच्चे के लिए उन्होंने पालना उधार लिया था. उनकी बेटी सुसान के अनुसार, उन्हें 22 की उम्र तक यह पता नहीं था कि उनके पिता इतने अमीर हैं. उन्हें पिता की बेहिसाब दौलत के बारे में वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक लेख से पता चला. बफे का बड़ा खर्च प्राइवेट जेट था. उन्होंने इस प्लेन का नाम ‘अक्षम्य खर्च’ रखा था. इसके नाम से पता चलता है कि बफे साधारण जीवन जीना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: 91 साल पुराने खत से मोटिवेट होता है बिड़ला परिवार, इस बात पर पिता ने KM Birla को ऑफिस से दिखाया था Exit का रास्ता

ताश, गोल्फ और गिटार की गजब दीवानगी

बफे को ताश खेलना पसंद है. वे हफ्ते में 8 घंटे इसमें बिताते हैं. उन्हें गोल्फ खेलना और पढ़ना भी पसंद है. उनके पास 22 युकुलेले का संग्रह है. यह एक प्रकार का छोटा गिटार है. 10 की उम्र तक ओमाहा पब्लिक लाइब्रेरी में निवेश से जुड़ी हर किताब पढ़ ली थी. अब भी 80 फीसदी वक्त पढ़ने में बिताते हैं. उनका कहना है कि जितना अधिक सीखेंगे, उतना अधिक कमाएंगे.

बफे की सफलता के 5 स्तंभ

21 लाख करोड़ रुपये के फंड मैनेजर क्लारमैन ने बफे के व्यक्तित्व की उन 5 खूबियों के बारे में दैनिक भास्कर को बताया जिन्होंने उन्हें एक सफल निवेशक बनाया.

  • बफे के पास अनिश्चितता के बीच भी निवेश के सटीक फैसले लेने की क्षमता है.
  • बाहरी शोर और भटकाव से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना.
  • समय के साथ अपनी रणनीति को बदलने और सुधारने का साहस.
  • बाजार की तेजी, मंदी, तकनीकी बदलाव और कई वैश्विक संकटों के बावजूद असाधारण रिटर्न देना.
  • साधारण और महान निवेश के बीच फर्क करना और बेहतरीन शेयरों के साथ टिके रहना.

60 साल में 1000 को बनाया 5.5 करोड़

बर्कशायर हैथवे ने 1965 से 2024 तक 55,00,000 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 1965 में इसमें 1000 रुपये का निवेश किया होता तो यह अब 5.5 करोड़ रुपये होते. साथ ही बफे की संपत्ति 14 लाख करोड़ है. वे इसका 99 फीसदी हिस्सा दान करेंगे. कंपनी ने 3 साल में कुल 16 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इसके पास कुल 34 लाख करोड़ रुपये कैश के रूप में मौजूद है. 2016 में एपल में निवेश शुरू किया.

2024 तक होल्डिंग 9 लाख करोड़ रुपये थी. अब इनके पास कुल 23.82 करोड़ शेयर हैं. इनका मूल्य 5.4 लाख करोड़ रुपये है. सबसे बड़ी बात है कि बीते 36 साल से इन्होंने कोका-कोला के शेयर कभी बेचे ही नहीं. 1988 में कोका-कोला के खरीदे 40 करोड़ शेयर कभी नहीं बेचे. इतने दिनों में 11.6 हजार करोड़ का निवेश 2.2 लाख करोड़ हो चुका है. यानी हर साल औसत 6200 करोड़ रुपये डिविडेंड मिलता है.