BEL समेत इन 3 ड्रोन बनाने वाली कंपनियों पर रखें नजर, 1175% रिटर्न, कर्ज जीरो, ड्रोन शक्ति मिशन से मिलेगी जान
ड्रोन तकनीक भारत में तेजी से उभरता हुआ सेक्टर बन चुकी है. अब ड्रोन केवल फोटोग्राफी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि रक्षा, खेती, निगरानी, डिलीवरी और आपदा प्रबंधन जैसे अहम क्षेत्रों में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. सरकार के ड्रोन शक्ति मिशन से इस क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों और निवेशकों दोनों को नए अवसर मिलने की उम्मीद है.
Defence Stocks: आजकल ड्रोन का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. बीते कुछ सालों में ये सिर्फ हॉबी या फोटोग्राफी के लिए नहीं, बल्कि सेना, खेती, डिलीवरी, आपदा प्रबंधन और कई दूसरे क्षेत्रों में बड़े काम आ रहे हैं. खासकर रक्षा क्षेत्र में ड्रोन अब निगरानी, खुफिया जानकारी जुटाने, बॉर्डर पर नजर रखने और सटीक हमले करने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं. जैसे-जैसे ड्रोन की मांग बढ़ रही है वैसे-वैसे इस सेक्टर में एक्टिव कंपनियों का कारोबार भी बढ़ रहा है. इससे इन कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मुनाफे की उम्मीद है. भारत सरकार अब इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की बड़ी तैयारी कर रही है. इसके लिए जल्द ही ड्रोन शक्ति मिशन लॉन्च होने वाला है. इस मिशन से इन कंपनियों को सपोर्ट मिलेगा.
ड्रोन बनाने वाली कंपनियां
ड्रोन शक्ति मिशन से ड्रोन बनाने वाली कंपनियों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. ये कंपनियां पहले से ही ड्रोन और यूएवी (UAV) के क्षेत्र में काम कर रही हैं.
Zen Technologies Ltd
हैदराबाद की यह कंपनी कॉम्बैट ट्रेनिंग और काउंटर-ड्रोन सिस्टम बनाती है. अब ये लॉयटरिंग म्यूनिशन और स्वदेशी यूएवी मोटर पर भी काम कर रही है.
शेयर का प्रदर्शन
बीते एक सप्ताह में इस कंपनी के शेयर में लगभग 6 फीसदी की गिरावट आई है. इसके बाद कंपनी के शेयर के भाव 1293 रुपये हो गए. हालांकि लॉन्ग टर्म में कंपनी ने बंपर मुनाफा कराया है. बीते पांच साल में इसने 1175 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है.
कैसी है वित्तीय सेहत?
सितंबर तिमाही में कंपनी ने 199 करोड़ का रेवेन्यू कमाया है, जो जून तिमाही के 180 करोड़ से अधिक है. कंपनी के मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है. जून तिमाही में यह 53 करोड़ रुपये जो बढ़कर लगभग 62 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 1032 करोड़ रुपये रहा, तो वहीं मुनाफा 130 करोड़ से बढ़कर 299 करोड़ हो गया.
Bharat Electronics
1954 से चल रही यह सरकारी कंपनी मुख्य रूप से रक्षा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बनाती है. अब एंटी-ड्रोन सिस्टम और आर्चर यूएवी पर काम कर रही है.
शेयर का प्रदर्शन
बीते एक सप्ताह में इसके शेयर में 3.7 फीसदी की तेजी आई है. इस तेजी के बाद शेयर की कीमत 418 रुपये के पार पहुंच गया. पांच साल में कंपनी ने 845 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
सितंबर तिमाही में कंपनी ने 5946 करोड़ का रेवेन्यू कमाया, जो जून तिमाही से लगभग 1300 करोड़ रुपये अधिक हैं. मुनाफे में भी बढ़ोतरी देखी गई, जो 961 करोड़ से बढ़कर 1278 करोड़ हो गया.
यह भी पढ़ें: FMCG Stocks: 38% तक सस्ते मिल रहे ये शेयर, कर्ज लगभग जीरो, फॉर्च्यून बनाने वाली कंपनी भी लिस्ट में शामिल
Data Patterns
चेन्नई की यह कंपनी डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करती है. ड्रोन डिटेक्शन, काउंटर-ड्रोन और जामर ड्रोन (Jammer Drone) जैसी तकनीकें बना रही है.
शेयर का प्रदर्शन
पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयर की कीमत में लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यह 2650 रुपये को पार गया. बीते पांच साल में इसमें 209 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.
कंपनी की वित्तीय सेहत
सितंबर में कंपनी का रेवेन्यू 313 करोड़ रुपये रहा. प्रोफिट भी दोगुना होकर लगभग 50 करोड़ हो गया. वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा 222 करोड़ तो रेवेन्यू 755 करोड़ रुपये रहा. यानी कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत ही होती जा रही है.
ड्रोन शक्ति मिशन क्या है?
सरकार का लक्ष्य है कि भारत महत्वपूर्ण तकनीकों में आत्मनिर्भर बने और रोबोटिक्स और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में मजबूत हो. इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का रिसर्च, डेवलपमेंट एंड इनोवेशन फंड भी उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.