इस कर्जमुक्त कंपनी को मिला ₹15170000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹70 से कम, 73% छूट पर मिल रहा स्टॉक

पिछले एक साल में इस शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शेयर अपने एक साल के हाई से 73 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है. FY25 के नतीजों के मुताबिक कंपनी की नेट सेल्स 31.26 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 9 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मार्च 2025 तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68.85 फीसदी है.

कर्ज मुक्त कंपनी को मिला ऑर्डर Image Credit: Canva

Trust Fintech Share Price: गुरुवार को Trust Fintech Ltd के शेयरों में तेजी देखने को मिली. कंपनी का शेयर 9.80 फीसदी उछलकर 65.50 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 59.65 रुपये था. इस स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 300.60 रुपये और निचला स्तर 54.30 रुपये है. यानी अपने लो से यह शेयर 20 फीसदी से ज्यादा ऊपर है. पिछले एक साल में इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली. शेयर अपने एक साल के हाई से 73 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.

नया ऑर्डर मिला

Trust Fintech Ltd को The Gadchiroli District Central Co-op Bank Ltd से 1.51 करोड़ रुपये (1,51,70,000 रुपये) का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी बैंक के लिए इंटरनेट बैंकिंग सॉल्यूशन तैयार करेगी, जिसमें लेन-देन की सुविधा भी शामिल होगी. इसमें सप्लाई, इम्प्लीमेंटेशन, टेस्टिंग, कॉन्फ़िगरेशन, मेन्टेनेंस और अन्य काम होंगे. यह प्रोजेक्ट 4 हफ्तों में पूरा किया जाना है.

सोर्स-NSE

कंपनी का बैकग्राउंड

Trust Fintech की स्थापना 1998 में हुई थी. कंपनी बैंकिंग सॉफ्टवेयर, ERP, कस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, SAP B1 और आईटी सेवाओं के लिए जानी जाती है. इसके डिवेलपमेंट सेंटर्स नागपुर, पुणे और मुंबई में हैं और कंपनी 20 से ज्यादा देशों में क्लाइंट्स को सेवा देती है.

इसे भी पढ़ें- ठंडी शुरुआत के बाद JSW Cement में क्या करें निवेशक? ये ट्रिगर्स बदल सकते हैं तस्वीर!

वित्तीय स्थिति

FY25 के नतीजों के मुताबिक कंपनी की नेट सेल्स 31.26 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 9 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मार्च 2025 तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68.85 फीसदी है और कंपनी पूरी तरह कर्ज-मुक्त (Debt-Free) है. वित्तीय अनुपात देखें तो कंपनी का PE 17x, ROE 12 फीसदी और ROCE 16 फीसदी है.

Trust Fintech के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- फिर पुराने रंग में NSDL, 9% से ज्यादा चढ़े शेयर, टेक्निकल चार्ट में छुपी है असली कहानी!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.