गोला-बारुद बनाती है कंपनी, सरकार के एक फैसले से आई शेयरों में जोरदार तेजी; 5 साल में 2,864 फीसदी का रिटर्न
सरकार द्वारा Munitions India से NOC की अनिवार्यता हटाए जाने के बाद Premier Explosives के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला. रक्षा मंत्रालय ने Revenue Procurement Manual में बदलाव कर प्राइवेट कंपनियों को बम और गोला बारूद बनाने की अनुमति दी है. इससे प्राइवेट खिलाड़ियों को PSU पर निर्भरता घटेगी और एक्सपोर्ट के नए रास्ते खुलेंगे.
Premier Explosives Limited के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर दिन के भीतर 10 फीसदी तक उछल कर दिन के हाई लेवल पर पहुंच गए. इस तेजी के पीछे रक्षा मंत्रालय का फैसला है, जिसमें प्राइवेट कंपनियों के लिए मुनिशन्स इंडिया से NOC लेने की अनिवार्यता हटा दी गई है. मंत्रालय के इस फैसले से अब प्राइवेट कंपनियों के लिए हथियार और गोला बारूद बनाने की राह आसान हो गई है. इससे प्रोडक्शन तेज होगा और प्राइवेट कंपनियों को नए मौके मिलेंगे.
शेयरों में आई जोरदार तेजी
कंपनी के शेयरों में सोमवार को तेज बढ़ोतरी देखी गई और यह दिन के भीतर 10 फीसदी तक उछला. कारोबार बंद होने तक शेयर 6.12 फीसदी की बढ़त के साथ 643 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 3455 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के दौरान 668 के उच्च स्तर और 309 के निम्न स्तर तक पहुंचा है. इसका पी ई रेशियो 87.0 है, जबकि कंपनी का ROCE 16.9 फीसदी और ROE 12.2 फीसदी है.
रक्षा मंत्रालय का बड़ा सुधार
रक्षा मंत्रालय ने रेवेन्यू प्रोक्योरमेंट मैनुअल में संशोधन कर प्राइवेट कंपनियों के लिए मुनिशन्स इंडिया से NOC लेने की बाध्यता हटा दी है. अब प्राइवेट क्षेत्र 105 मिमी, 130 मिमी और 150 मिमी तोप के गोले, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम, 1000 पाउंड सामान्य प्रयोजन बम, मोर्टार बम, हैंड ग्रेनेड और मध्यम तथा छोटे कैलिबर के गोला बारूद का निर्माण स्वतंत्र रूप से कर सकेगा. यह कदम रक्षा उद्योग में प्राइवेट खिलाड़ियों की भूमिका बढ़ाने वाला माना जा रहा है.
कैसे है कंपनी के वित्तीय हालात
Premier Explosives Limited ने हालिया वित्तीय अवधि में मजबूत प्रदर्शन दिखाया. TTM जून 2025 तक कंपनी की कुल रेवेन्यू 4865 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 66.24 फीसदी की वृद्धि है. ऑपरेशन कॉस्ट 2991 करोड़ रुपये रही और ग्रॉस प्रॉफिट 1873 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेटिंग इनकम 615 करोड़ रुपये और नेट इनकम 367.27 करोड़ रुपये रही. कंपनी का EPS 6.83 रुपये रहा. EBITDA 729.6 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 15 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- इन 3 शेयरों में हुई खूब बिकवाली, अब आ सकती है रिकवरी! रेखा झुनझुनवाला का भी शेयर शामिल
इसरो के लिए भी काम करती है कंपनी
Premier Explosives Limited खनन, रक्षा, अंतरिक्ष और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में इंडस्ट्रियल विस्फोटक और डेटोनेटर का मैन्युफैक्चिरिंग का काम करती है. कंपनी तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सात मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट ऑपरेट करती है और 850 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके अलावा कंपनी DRDO के अंतर्गत जगदलपुर के सॉलिड फ्यूल कॉम्प्लेक्स और ISRO के श्रीहरिकोटा केंद्र में सॉलिड प्रोपेलेंट प्लांट्स का ऑपरेशन और रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.