बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82000 के करीब; फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी, Dilip Buildcon उछला

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों ने अपनी तेजी जारी रखी, जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, L&T, HDFC बैंक, ITC और इन्फोसिस जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी देखी गई. ब्रॉडर मार्केट्स में भी अच्छा प्रदर्शन रहा, जिसमें Nifty MidCap इंडेक्स 0.19 फीसदी और Nifty SmallCap इंडेक्स 0.36 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. सेक्टोरल स्तर पर Nifty मेटल और IT इंडेक्स सबसे आगे रहे, दोनों में 0.4 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई.

स्टॉक मार्केट ओपनिंग बेल. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज, हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 42 अंकों की तेजी के साथ 81,823 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 12 अंक उछलकर 25,090 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Dilip Buildcon में तेजी

आज, शुरुआती कारोबार में Dilip Buildcon के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 538 रुपये पर चला गया. दरअसल, कंपनी के DBL-APMPL जॉइंट वेंचर (DBL – 74 फीसदी और APMPL – 26 फीसदी) को 100 मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट के विकास के लिए Letter of Acceptance (LOA) मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (सिंबल)खुला (ओपन)उच्च (हाई)निम्न (लो)पिछले बंद (प्रेव. क्लोज)नवीनतम मूल्य (एलटीपी)परिवर्तन % (%चेंज)आयतन (वॉल्यूम) (शेयर)
POWERGRID288.95292.35287.10286.90292.001.7818,09,803
COALINDIA384.00388.20383.80381.90387.751.538,61,464
ONGC245.86249.25245.86245.86248.881.2321,25,890
BAJFINANCE1,008.901,020.901,008.901,008.901,020.901.194,71,216
WIPRO242.90245.00242.90242.13244.510.986,51,582
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

निफ्टी के टॉप लूजर

प्रतीक (सिंबल)खुला (ओपन)उच्च (हाई)निम्न (लो)पिछले बंद (प्रेव. क्लोज)नवीनतम मूल्य (एलटीपी)परिवर्तन % (%चेंज)
MAXHEALTH4,695.004,695.004,590.004,777.304,611.00-3.48
AXISBANK1,212.001,212.001,197.401,212.801,198.50-1.17
INDIGO5,675.005,693.505,646.005,694.505,683.50-0.19
KOTAKBANK2,142.002,151.902,131.402,146.002,135.40-0.49
सोर्स-NSE, समय-9:25 AM

इसे भी पढ़ें- फिर चर्चा में आया यह पावर स्टॉक, मिला हजारों करोड़ के ऑर्डर, देश-विदेश तक फैला कंपनी का कारोबार

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार ( 9:03 AM तक )

इसे भी पढ़ें- एक साल से नॉन-स्टॉप भाग रहा स्टॉक, अब बोनस शेयर पर टिकीं निगाहें, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ा रही कंपनी

सोमवार को बाजार में रही गिरावट

कल बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. सोमवार, 6 अक्टूबर को सेंसेक्स 583 अंक चढ़कर 81,790 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 183 अंक की तेजी के साथ 25,078 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान IT, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.3 फीसदी तक की तेजी नजर आई थी. वहीं, मीडिया और मेटल शेयरों में बिकवाली रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.