इस शेयर में आई जोरदार रैली, 52-वीक हाई पर पहुंचा भाव; ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो, और भागेगा स्टॉक!

Delhivery Direct और Rapid तेजी से बढ़ रही हैं. Ecom Express के अधिग्रहण से कंपनी को नेटवर्क में मजबूती और खर्च में कटौती की संभावना है. Motilal Oswal Financial Services ने Delhivery के शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 500 रखा है, जो अभी के प्राइस 430 से 16 फीसदी तक का अपसाइड है.

ब्रोकरेज ने कहा शेयर में आएगी तेजी! Image Credit: Canva

Delhivery Share Price: Delhivery के शेयरों में 4 अगस्त को शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिससे स्टॉक ने 452.55 रुपये का नया 52-वीक हाई छू लिया. इस उछाल की बड़ी वजह कंपनी के मजबूत अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे हैं, जो 1 अगस्त को जारी किए गए. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने भी इसके शेयरों के लिए जोरदार टारगेट दिया है.

मजबूत नतीजे: मुनाफे में 67 फीसदी की बढ़ोतरी

Ecom Express का अधिग्रहण पूरा

क्या करें निवेशक – खरीदें, बेचें या होल्ड ?

Motilal Oswal Financial Services ने Delhivery के शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 500 रखा है, जो अभी के प्राइस 430 से 16 फीसदी तक का अपसाइड है.

इसे भी पढ़ें- 117 से गिरकर ₹13 पर आया ये शेयर, अब डिफेंस सेक्टर में एंट्री! कंपनी पर जीरो कर्ज

Motilal Oswal का कहना है

Delhivery ने Q1FY26 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. Express Parcel और PTL (Partial Truck Load) सेगमेंट में 14–15 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ देखी गई है. नई सर्विस जैसे Delhivery Direct और Rapid तेजी से बढ़ रही हैं. Ecom Express के अधिग्रहण से कंपनी को नेटवर्क में मजबूती और खर्च में कटौती की संभावना है. ब्रोकरेज ने FY26 से FY28 तक कंपनी की बिक्री, EBITDA और मुनाफे में क्रमशः 14 फीसदी, 38 फीसदी और 53 फीसदी CAGR ग्रोथ का अनुमान जताया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.