KFC चलाने वाली कंपनी अब खरीदेगी Biryani By Kilo, डील से ब्रोकरेज बुलिश; दिया Buy टारगेट
KFC और Pizza Hut जैसे ब्रांड्स की भारत में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी ओनर Devyani International अब Biryani By Kilo (BBK) को खरीदने पर विचार कर रही है. इस संभावित डील पर ब्रोकरेज फर्म काफी पॉजिटिव है और उन्होंने देवयानी को खरीदने की सवाह दी है.

Devyani International To Acquire Biryani By Kilo: देश की प्रमुख क्विक सर्विस रेस्टोरेंट यानी QSR कंपनी और KFC को चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल अब अपने पोर्टफोलियो में देसी ब्रांड्स को शामिल करने की तैयारी कर रही है. कंपनी Biryani By Kilo (BBK) को खरीदने पर विचार कर रही है. यह डील देवयानी के लिए स्ट्रैटेजिक साबित हो सकती है, क्योंकि बिरयानी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने भी इस कदम को सराहा है, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई है.
बोर्ड मीटिंग में होगा फैसला
कंपनी 24 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग करने जा रही है जिसमें यह तय किया जाएगा कि Biryani By Kilo के मालिक Sky Gate Hospitality में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदेगी या नहीं. Sky Gate केवल BBK नहीं लो इसके अलावा गोइला बटर चिकन, द भोजन और Get-A-Way जैसे ब्रांड्स भी चलाती है.
बता दें कि देवयानी इंटरनेशनल भारत की एक बड़ी फूड और बेवरेज कंपनी है. इसके पास KFC और Pizza Hut जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स की इंडिया में सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी है और Costa Coffee की भी एक्सक्लूसिव फ्रैंचाइजी है. इनके अपने ब्रांड्स भी हैं जैसे Vaango और The Food Street.
ब्रोकरेज ने लगाया देवयानी पर दांव
फिलहाल ये डील पूरी नहीं हुई है लेकिन इससे पहले ही कई ब्रोकरेज फर्म इसपर अपनी पॉजिटिव प्रतिक्रिया और देवयानी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दे चुके हैं. Emkay Global ने देवयानी के स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 170 से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ये डील होती है, तो कंपनी की ग्रोथ FY26 में 15 प्रतिशत तक जा सकती है, जो कि FY25 में सिर्फ 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
देवयानी इंटरनेशनल का शेयर NSE पर 4.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 172 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते इसके शेयरों में 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई. खबर लिखे जानें तक इसका शेयर 0.15 फीसदी नीचे 171.86 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि BSE के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्च से अब तक 70 फीसदी की जबरदस्त छलांग
8 साल पहले शुरू हुई थी Biryani By Kilo
BBK ने 2016 में दिल्ली-एनसीआर से शुरुआत की थी और अब तक 45 शहरों में करीब 100 स्टोर खोल लिए हैं. इनका रेवेन्यू FY19 से FY24 के बीच 55 प्रतिशत CAGR की दर से बढ़कर 300 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
Latest Stories

भारत के ‘वॉरेन बफेट्स’ को भाए ये 5 स्टॉक्स, आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना समेत इन दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांव

FIIs की धमाकेदार वापसी, तीन दिन में 15,000 करोड़ का निवेश, इन 5 पेनी स्टॉक्स पर लगाया दांव

NSE का बड़ा फैसला, छोटी कंपनियों के लिए मेन बोर्ड की राह हुई मुश्किल, बदले नियम
