ऐसा क्या हुआ कि BSE के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्च से अब तक 70 फीसदी की जबरदस्त छलांग

इस शेयर ने पिछले 1-2 महीनों में निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. हालांकि पिछले कुछ महीने इसके लिए दबाव भरा रहा था, लेकिन जिस तरह से इस शेयर ने रिकवरी की है वह जबरदस्त रहा है. सिर्फ 28 मार्च के बाद से, BSE के शेयरों में 34 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक महीने में 40 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

BSE. Image Credit: Getty Images, canva

BSE Share Price: सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को BSE के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर 6 फीसदी चढ़कर 6,313 रुपये तक पहुंच गए, जो अब तक का रिकॉर्ड हाई है. यह बढ़त भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ देखने को मिली. बीते एक महीने में शेयर ने 40 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि ये शेयर रॉकेट बन गया?

मार्च से अब तक 71 फीसदी की बढ़त

BSE के शेयरों ने 11 मार्च 2025 को लोअर लेवल 3,682 टच किया था, वहां से अब तक 70 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. सिर्फ 28 मार्च के बाद से, BSE के शेयरों में 34 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक महीने में 40 फीसदी से ज्यदा की तेजी देखने को मिली है. शेयर ने पिछले एक साल में 127 फीसदी का रिटर्न दिया है.

BSE को मिली राहत

BSE की कंपीटीटर NSE ने अपने डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट को गुरुवार से सोमवार बदलने का जो प्लान बनाया था, उसे स्थगित कर दिया है. यह फैसला SEBI के पोस्टपॉन कंसल्टेशन पेपर के बाद आया. इससे BSE को बड़ा फायदा मिला क्योंकि BSE के डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी पहले से ही मंगलवार को होती है. अगर NSE सोमवार को शिफ्ट करता, तो BSE की वॉल्यूम पर असर पड़ सकता था. जिससे इसके शेयरों पर नेगेटिव असर देखने को मिलता.

इसे भी पढ़ें- Vodafone Idea के शेयरों में 10 फीसदी की जोरदार छलांग, जानें क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस

बोनस शेयर का ऐलान

30 मार्च को BSE ने बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की. कंपनी 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी. इस ऐलान के बाद से शेयरों में 41 फीसदी की उछाल देखी गई.

BSE की कमाई का सोर्स

BSE की कमाई की बात करें तो इसकी कमाई का सोर्स मुख्य रूप से ट्रेडिंग वॉल्यूम, नई लिस्टिंग्स, IPO में जुटाई गई पूंजी, और एक्टिव ट्रेडर्स की संख्या पर निर्भर करती है. NSE के बदलाव को रोकने और बोनस शेयर जैसे फैसलों से निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला.

Ventura Securities की राय

मार्च में Ventura Securities की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की रेवेन्यू FY24-FY27 के दौरान में सालाना औसतन 47.7 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. ट्रांजैक्शन फीस 500 से बढ़ाकर 3,250 रुपये प्रति 10 लाख रुपये टर्नओवर कर दी गई है. इसके बावजूद BSE की ट्रेडिंग वॉल्यूम में अच्छा खासा उछाल देखा गया है. BSE ने NSE की तुलना में बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिससे लंबे समय में कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.