Dividend Alert: आज इन 8 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डेट पर ट्रे़ड; दे रही ₹303 तक का डिविडेंड
कुल 8 कंपनियों के शेयर आज Ex-Date पर हैं, यानी अगर आपने इन कंपनियों के शेयर आज से पहले खरीद रखे हैं, तो आप इनके डिविडेंड पाने के हकदार हैं. ये कंपनियां 303 रुपये का डिविडेंड दे रही हैं. डिविडेंड पाने के लिए जरूरी है कि निवेशक एक्स-डेट से एक दिन पहले तक शेयर खरीद लें. अगर आपने शेयर आज यानी 9 जुलाई को खरीदे हैं, तो आप इस डिविडेंड के लिए पात्र नहीं होंगे.

Dividend Stocks: आज यानी 9 जुलाई 2025 को 8 प्रमुख कंपनियों के शेयर डिविडेंड के मामले में चर्चा में हैं. इन सभी कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है और आज का दिन इन शेयरों के लिए Ex-Date और Record Date दोनों है. ये कुल मिलाकर 303 रुपये का डिविडेंड दे रही है. साथ ही, T+1 सेटलमेंट नियम के अनुसार आज ही Record Date भी है, जो यह तय करता है कि किन शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा.
Elegant Marbles & Grani Industries
इस कंपनी ने 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. 9 जुलाई को ही इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यह एक छोटी लेकिन नियमित रूप से डिविडेंड देने वाली कंपनी है.
Johnson Controls–Hitachi Air Conditioning India
हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने अपने निवेशकों के लिए 36 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह हर साल अच्छे डिविडेंड देने के लिए जाना जाता है.
Kabra Extrusiontechnik
कंपनी ने 2.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. यह कंपनी प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनें बनाने के सेक्टर में काम करती है.
Mphasis
IT सेक्टर की कंपनी Mphasis ने 57 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. टेक सेक्टर की यह कंपनी अपने मजबूत रिटर्न और रेगुलर डिविडेंड के लिए जानी जाती है.
Pfizer
कंपनी ने इस बार निवेशकों के लिए दोहरी खुशखबरी दी है. कंपनी ने 130 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड और 35 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, यानी कुल 165 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड.
S.J.S. Enterprises
इस कंपनी ने 2.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. यह ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री के लिए डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स बनाने वाली फर्म है.
SML Isuzu
ऑटो सेक्टर की यह कंपनी 18 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है. यह कंपनी ट्रक और बस बनाने में एक्टिव है.
Sundaram Finance
सुंदरम फाइनेंस ने 21 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. यह एक NBFC कंपनी है जो अपने स्थिर प्रदर्शन और निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने के लिए जानी जाती है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला ₹22000000 का ठेका, शेयर में आई तूफानी तेजी, कंपनी पर ना के बराबर कर्ज
डिविडेंड पाने के लिए कब खरीदें शेयर?
डिविडेंड पाने के लिए जरूरी है कि निवेशक एक्स-डेट से एक दिन पहले तक शेयर खरीद लें. अगर आपने शेयर आज यानी 9 जुलाई को खरीदे हैं, तो आप इस डिविडेंड के लिए पात्र नहीं होंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

एशियन पेंट्स ने अक्जो नोबेल इंडिया में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, भारतीय पेंट बाजार में मची हलचल

अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब
