Mazgaon-गार्डन रीच समेत ये 4 डिफेंस कंपनियां बांट रही हैं 49 फीसदी तक डिविडेंड, 19 सितंबर तक है शेयर मौका
सितंबर महीने में शेयर बाजार के निवेशकों के लिए डिफेंस सेक्टर से एक बड़ी खबर सामने आने वाली है. सरकारी कंपनियों के शेयरों पर ध्यान देने वाले निवेशकों के लिए यह समय अहम माना जा रहा है, क्योंकि आने वाले दिनों में सीधे जेब में पैसे पहुंचने वाले हैं.
PSU Defense Dividend: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनियां इस हफ्ते निवेशकों के फोकस में रहेंगी क्योंकि इनमें से कई कंपनियां जल्द ही अपने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट के करीब हैं. डिफेंस के कई पीएसयू स्टॉक ने बीते तिमाही अच्छा प्रदर्शन किया है, अब इस खुशी को वो अपने निवेशकों के साथ डिविडेंड के तौर पर बांट रहे हैं. ऐसे में अगर आप कंपनी के शेयरों को वॉचलिस्ट में रखते हैं तो आपको मुनाफा हो सकता है.
तमाम कंपनियों में से दो नाम हैं कोचीन शिपयार्ड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) ने शुक्रवार, 12 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यानी जिन निवेशकों के पास 11 सितंबर तक इन दो कंपनियों के स्टॉक है तो उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा.
कोचीन शिपयार्ड और GRSE का डिविडेंड
कोचीन शिपयार्ड ने 5 रुपये फेस वैल्यू पर 2.25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, यह आंकड़ा फेस वैल्यू का 45 फीसदी है. वहीं गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 4.90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है, जो फेस वैल्यी से 49 फीसदी का आंकड़ा है. GRSE का यह भुगतान उसकी 109वीं AGM के बाद 30 दिनों के भीतर होगा.
कंपनी के ताजा नतीजे भी बेहतर रहे हैं. Q1FY26 में GRSE का रेवेन्यू 29.7 फीसदी बढ़कर 1,310 करोड़ रुपये पहुंचा, जबकि नेट प्रॉफिट 38 फीसदी बढ़कर 120 करोड़ रुपये रहा. कोचीन शिपयार्ड का प्रदर्शन भी मजबूत रहा, जहां कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.9 फीसद बढ़कर 187.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 38.5 फीसदी उछलकर 1,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
अन्य कंपनियां भी लाइन में
डिफेंस क्षेत्र की दो और सरकारी कंपनियां अगले हफ्ते डिविडेंड का फायदा देने जा रही हैं. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और भारत डायनेमिक्स दोनों ने 19 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है.
मझगांव डॉक ने 5 रुपये फेस वैल्यू पर 2.71 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. हालांकि कंपनी का Q1FY26 प्रॉफिट 35% गिरकर 452 करोड़ रुपये रह गया. इसका EBITDA भी 53% घटकर 301 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन रेवेन्यू में 11.4% की बढ़त दर्ज हुई और यह 2,625.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वहीं भारत डायनेमिक्स ने 0.65 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड तय किया है. कंपनी के तिमाही नतीजे खासे मजबूत रहे. Q1FY26 में इसका नेट प्रॉफिट 154% बढ़कर 18.34 करोड़ रुपये हो गया और रेवेन्यू 29.6% उछलकर 247.92 करोड़ रुपये पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: साउथ की साड़ी कंपनियां लाएंगी IPO बाजार में तूफान! लिस्ट में एक से बढ़ कर एक बाहुबली; 20000 करोड़ का प्लान
YTD रिटर्न पर नजर
अगर अब तक के सालाना रिटर्न देखें तो गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 49.6 फीसदी चढ़े हैं. वहीं भारत डायनेमिक्स ने 33.1 फीसदी और मझगांव डॉक ने 25.2 फीसदी रिटर्न दिया है. कोचीन शिपयार्ड का YTD रिटर्न 8.3 फीसदी रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.