DLF निवेशकों की मौज! मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय; जानें कितना मिलेगा पैसा
DLF स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के बाद अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही है. DLF लिमिटेड ने मई में अपनी चौथी तिमाही (Q4 FY25) की कमाई के साथ शेयरधारकों के लिए 300 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की थी. अब कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है. कंपनी ने 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है.
DLF Dividend 2025: रियल एस्टेट कंपनी DLF लिमिटेड ने मई में अपनी चौथी तिमाही (Q4 FY25) के रिजल्ट के साथ शेयरधारकों के लिए 300 फीसदी डिविडेंड की घोषणा कर दी है. अब कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है. यह DLF का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है, जो कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के बाद दिया है.मई में, DLF के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 6 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की थी. इसका मतलब है कि प्रत्येक 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. यह 300 फीसदी है.
कितना मिलेगा डिविडेंड
कंपनी ने 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को रिकॉर्ड डेट तय की है. इस दिन कंपनी यह देखेगी कि किन शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा. DLF ने बताया कि यह डिविडेंड 4 अगस्त 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
कैसा है शेयर का हाल
अगर शेयरधारकों ने डिविडेंड को मंजूरी दी, तो यह 2 सितंबर 2025 (मंगलवार) तक या उससे पहले शेयरधारकों के खाते में जमा कर दिया जाएगा. हालांकि, भुगतान से पहले लागू टैक्स काटा जाएगा. DLF का मार्केट कैप 13 जुलाई 2025 को 201713.15 करोड़ रुपये था. शुक्रवार को BSE पर DLF के शेयर की कीमत 1.95 फीसदी गिरकर 814.90 रुपये पर बंद हुई. यह पहले 831.10 रुपये थी. कंपनी का 52 वीक हाई 928.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 601.20 रुपये है.
क्या होता है रिकॉर्ड डेट
रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि किन शेयरधारकों को डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट या बोनस शेयर जैसे लाभ मिलेंगे. अगर आप इस तारीख तक DLF के शेयरधारक हैं, तो आपको डिविडेंड मिलेगा. यह DLF के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड है.