इस साल 1000 फीसदी उछला ये शेयर, अब कंपनी को UAE से मिला बड़ा ऑर्डर; लगातार छठे दिन लगा अपर सर्किट
Multibagger Stock: यह लगातार छठा सेशन है जब शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंचा है. एलीटकोन इंटरनेशनल ने ऐलान किया कि उसे यूनाइटेड अरब अमीरात की कंपनी यूवी इंटरनेशनल ट्रेड FZE से दो साल का सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक एलीटकोन इंटरनेशनल का शेयर सोमवार 15 दिसंबर को 5 फीसदी के उछाल के साथ 114.84 रुपये पर अपर सर्किट को हिट किया. कंपनी ने घोषणा की है कि उसे 97.35 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 875 करोड़ रुपये का एक बड़ा लॉन्ग-टर्म एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह लगातार छठा सेशन है जब शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंचा है. एलीटकोन इंटरनेशनल ने ऐलान किया कि उसे यूनाइटेड अरब अमीरात की कंपनी यूवी इंटरनेशनल ट्रेड FZE से दो साल का सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
कंपनी ने बताया कि इस एग्रीमेंट में सिगरेट, प्रीमिक्स्ड शीशा, हुक्का तंबाकू, स्मोकिंग मिक्सचर और तंबाकू से जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स की सप्लाई शामिल है. इस कॉन्ट्रैक्ट में एक साल का लॉक-इन पीरियड भी शामिल है और यह इसकी पूरी अवधि के दौरान स्थिर एक्सपोर्ट वॉल्यूम बनाए रखने में मदद करेगा.
एलीटकोन इंटरनेशनल: नया ऑर्डर मिला
कंपनी ने बताया कि इस डील से कैपेसिटी यूटिलाइज़ेशन बेहतर होगा और मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स के लिए प्लानिंग आसान होगी. इससे मिडिल ईस्ट के बाजारों में एलीटकोन की स्थिति भी मजबूत होगी, जहां तंबाकू से जुड़े प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बनी हुई है. मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन शर्मा ने कहा कि लॉन्ग-टर्म ऑर्डर कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए लगातार ग्लोबल डिमांड को दिखाता है.
उन्होंने एक्सचेंज कम्युनिकेशन में कहा, ‘यह लॉन्ग-टर्म सप्लाई ऑर्डर कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट पीरियड में लगातार एक्सपोर्ट की गारंटी देता है और इंटरनेशनल मार्केट में इसके प्रोडक्ट्स की लगातार डिमांड को दिखाता है. यह एग्रीमेंट कैपेसिटी के कुशल इस्तेमाल, स्थिर ऑपरेशंस को सपोर्ट करता है और हमारी लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्ट्रेटेजी के साथ-साथ मिडिल ईस्ट के बाजारों में हमारी मौजूदगी को मजबूत करता है.’
कब से लागू होगा कॉन्ट्रैक्ट?
फाइलिंग में यह भी साफ किया गया कि कंपनी की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी, गोल्डन क्रायो प्राइवेट लिमिटेड, एग्रीमेंट की शर्तों के तहत एलीटकोन इंटरनेशनल की ओर से प्रोडक्ट बनाने, स्टोर करने, हैंडल करने और शिप करने के लिए अधिकृत है. यह कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा और दो साल तक वैलिड रहेगा, जब तक कि इसे पहले खत्म न कर दिया जाए.
एलीटकोन इंटरनेशनल शेयर परफॉर्मेंस
इस मल्टीबैगर स्टॉक में 2025 YTD में 1000 फीसदी और पिछले 1 साल में 1,200 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. पिछले 6 महीनों में भी इसमें 119 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, हाल के दिनों में यह दबाव में रहा है. पिछले 3 महीनों में 38 फीसदी और पिछले 1 महीने में 15 फीसदी टूटा है. 3 महीने के नुकसान के बाद दिसंबर में अब तक इसमें 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. नवंबर में इसमें 42 फीसदी, अक्टूबर में 23 फीसदी और सितंबर में 41 फीसदी की गिरावट आई थी.
एलीटकोन इंटरनेशनल Q2 नतीजे
एलीटकोन इंटरनेशनल ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2FY26) के लिए शानदार परफॉर्मेंस दर्ज की है, जिसमें प्रमुख फाइनेंशियल मेट्रिक्स में जबरदस्त ग्रोथ हुई है. तिमाही के लिए नेट सेल्स 318% बढ़कर 2,192.09 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट Q1FY26 की तुलना में 63% बढ़कर 117.20 करोड़ रुपये हो गया, जो मजबूत ऑपरेशनल मोमेंटम को दिखाता है.
FY26 के पहले छमाही के लिए कंपनी की सेल्स 581 फीसदी बढ़कर 3,735.64 करोड़ रुपये हो गई और नेट प्रॉफिट H1FY25 की तुलना में 195 फीसदी बढ़ गया, जो लगातार डिमांड और बेहतर ऑपरेशनल स्केल को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.