Nifty Outlook 16 Dec: एक्सपर्ट्स ने ‘बाय ऑन डिप्स’ की रणनीति अपनाने की दी सलाह, 26400 बना नियरेस्ट टारगेट
15 दिसंबर को निफ्टी 26,000 के ऊपर टिके रहने में सफल रहा. एनालिस्ट्स के मुताबिक 25,900 मजबूत सपोर्ट बना हुआ है और 16 दिसंबर को 26,100–26,200 के ऊपर ब्रेकआउट आने पर निफ्टी 26,300–26,400 की ओर बढ़ सकता है. फिलहाल बाजार रेंज-बाउंड लेकिन सकारात्मक बना हुआ है.
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला, लेकिन तमाम दबावों के बावजूद निफ्टी 50 ने 26,000 के अहम स्तर को बनाए रखा. एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज के अनुसार, कुल मिलाकर, 16 दिसंबर के लिए निफ्टी का आउटलुक सतर्क लेकिन पॉजिटिव बना हुआ है. 25,900 के ऊपर टिके रहने पर तेजी की उम्मीद कायम है, जबकि 26,100–26,200 के ऊपर ब्रेकआउट आने वाले दिनों की दिशा तय करेगा. निवेशकों के लिए सलाह यही है कि वे सपोर्ट के पास खरीदारी और रेजिस्टेंस के पास मुनाफावसूली की रणनीति के साथ आगे बढ़ सकते हैं.
मौजूदा हालात में “बाय ऑन डिप्स” की रणनीति
Angel One के चीफ मैनेजर (टेक्निकल व डेरिवेटिव्स रिसर्च) ओशो कृष्णन के मुताबिक, निफ्टी ने 20-डे EMA के ऊपर अपनी पकड़ बनाए रखी है, जो बुलिश संकेत माना जाता है. उनका कहना है कि हाल के सत्रों में आई गिरावट ने तेजी के नजरिए को नुकसान नहीं पहुंचाया है. तकनीकी तौर पर 25,900–25,850 का जोन नजदीकी सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है, जबकि इसके नीचे 25,750–25,700 का स्तर बेहद मजबूत आधार माना जा रहा है. वहीं ऊपर की ओर 26,150–26,200 का स्तर बड़ा हर्डल बना हुआ है. इस रेंज के ऊपर मजबूती से निकलने पर निफ्टी के लिए 26,325 के नए ऑल-टाइम हाई की राह खुल सकती है. उन्होंने मौजूदा हालात में “बाय ऑन डिप्स” की रणनीति अपनाने की सलाह दी है.
आने वाले समय में ब्रेकआउट संभव
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का मानना है कि निफ्टी ने बीते दो सत्रों की तेजी के बाद सोमवार को रेंज में रहते हुए रिकवरी दिखाई. 25,900 के आसपास से आई मजबूत खरीदारी यह संकेत देती है कि बाजार में निचले स्तरों पर मांग कायम है. डेली चार्ट पर बनी हरी कैंडल और 26,000–26,100 के डाउन-स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पास बार-बार की टेस्टिंग इस बात की ओर इशारा करती है कि आने वाले समय में ब्रेकआउट संभव है. अगर निफ्टी इस रेजिस्टेंस को decisively पार करता है, तो 26,300–26,400 का लक्ष्य निकट भविष्य में देखने को मिल सकता है.
25,900 का स्तर तत्काल सपोर्ट
HDFC Securities के डिप्टी वीपी नंदीश शाह के अनुसार, निफ्टी ने 20-DEMA के नीचे फिसलने के बाद फिर से इसके ऊपर क्लोजिंग देकर बाजार की मजबूती दिखाई है. उनके मुताबिक, 26,058 के ऊपर टिकाव निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म बुलिश ब्रेकआउट का संकेत होगा, जिससे 26,202 और 26,330 तक की तेजी बन सकती है. वहीं 25,900 का स्तर तत्काल सपोर्ट बना रहेगा.
25,700 से 26,300 के दायरे में ही घूम सकता है निफ्टी
Bajaj Broking Research का कहना है कि निफ्टी ने बुलिश कैंडल बनाते हुए निचले स्तरों से रिकवरी दिखाई है. इंडेक्स फिलहाल 26,080 के आसपास मौजूद गिरती ट्रेंडलाइन और 61.8% रिट्रेसमेंट के पास है. इसके ऊपर मजबूती से निकलने पर 26,200–26,300 की ओर मूवमेंट संभव है. हालांकि 25,700–25,800 का क्षेत्र अब भी मजबूत सपोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है और निकट अवधि में निफ्टी 25,700 से 26,300 के दायरे में ही घूम सकता है.
अभी थोड़ी सतर्कता बरतें
LKP Securities के रुपक डे ने थोड़ी सतर्कता बरतने की सलाह दी है. उनके मुताबिक, निफ्टी को 26,050 के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है और ऑवरली RSI में बेयरिश क्रॉसओवर दिखाई दे रहा है. ऐसे में जब तक निफ्टी 25,900–26,100 की रेंज से बाहर कोई निर्णायक ब्रेक नहीं देता, तब तक बाजार सीमित दायरे में ही रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन
एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत
Physicswallah के शेयर में क्या आने वाली है भारी गिरावट, आपने भी लगाया है पैसा? समझ लीजिए एक्सपर्ट की ये बात
