FIIs-DIIs ने इन 3 स्टॉक्स पर खेला दांव, भाव 50 रुपये से कम, रखें रडार पर!
विदेशी निवेशकों और घरेलू निवेशकों की बाजार में खरीदारी पर छोटे निवेशक पैनी निगाह लगाए रखते हैं. इसके पीछे का कारण ये होता है कि जब भी ऐसे निवेशक किसी भी शेयर में पैसा लगाते हैं तो उन शेयरों के भाव बढ़ने की काफी संभावना होती है.
FIIs-DIIs Holding Stocks: आज, आपको 3 ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिनका भाव 50 रुपये से कम है. ऐसे स्टॉक्स शेयर बाजार के ‘अंडरडॉग’ माने जाते हैं. इनकी कीमत कम होती है, लेकिन इनमें मुनाफा कमाने की जबरदस्त संभावना होती है. हालांकि इसमें तगड़ा रिस्क भी होता है, लेकिन जब विदेशी निवेशक या घरेलू संस्थागत निवेशक ऐसे स्टॉक में पैसा लगाते हैं या फिर होल्डिंग को बढ़ाते हैं तो ये शेयर चर्चा में आ जाते हैं. आइए इन स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.
UCO Bank
- बिजनेस: सरकारी बैंक है जो खुदरा, कॉर्पोरेट और ट्रेजरी सेवाएं देता है.
- नेटवर्क: 3,263 शाखाएं, 2,478 एटीएम और 10,653 बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स.
- DIIs की हिस्सेदारी: दिसंबर 2024 में 1.33 फीसदी से बढ़कर मार्च 2025 में 5.36 फीसदी पहुंच गई.
- FIIs की हिस्सेदारी: 0.42 फीसदी की बढ़ोतरी.
- अभी इसके शेयरों का करंट भाव 31.53 रुपये है.
इसे भी पढ़ें- बजाज ब्रोकिंग ने बताया- मई में कहां जाएगा निफ्टी, Zomato और KEI Industries शेयर दे सकते हैं अच्छा रिटर्न!
Punjab and Sind Bank
- बिजनेस: डिपॉजिट, लोन, रेमिटेंस सेवाएं देता है.
- नेटवर्क: 1,610 शाखाएं, 1,047 एटीएम और 2,041 बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स.
- DIIs की हिस्सेदारी: दिसंबर 2024 में 0.65 फीसदी से बढ़कर मार्च 2025 में 4.32 फीसदी हो गई.
- FIIs की हिस्सेदारी: 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी.
- शेयर का भाव फिलहाल 29.33 रुपये है.
Central Bank of India
- बिजनेस: ट्रेजरी, कॉरपोरेट बैंकिंग, रिटेल सेवाएं.
- नेटवर्क: 4,545 शाखाएं, 4,085 एटीएम और 12,260 बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट्स.
- DIIs की हिस्सेदारी: दिसंबर 2024 में 2.82 फीसदी से बढ़कर मार्च 2025 में 5.87 फीसदी हो गई.
- FIIs की हिस्सेदारी: 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी.
- अभी इसके शेयरों का भाव 36.74 रुपये प्रति शेयर है.
नोट- ऊपर लिखे गए गए शेयरों का भाव 5 मई, बाजार खुलने से पहले लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.