इन 3 स्टॉक्स पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, 18% तक की खरीदी हिस्सेदारी, शेयरों में आ रही तेजी!
FII की मिडकैप कंपनियों में बढ़ती हिस्सेदारी इस बात का संकेत है कि विदेशी निवेशक भारत की आर्थिक ग्रोथ और सेक्टोरल डाइवर्सिफिकेशन पर भरोसा जता रहे हैं. इन कंपनियों में मजबूत फंडामेंटल्स और ग्रोथ स्टोरी के कारण आने वाले महीनों में इन स्टॉक्स पर बाजार की नजर बनी रह सकती है.
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) इन दिनों मिडकैप स्टॉक्स पर ज्यादा दांव लगा रहे हैं. वजह साफ है. ये कंपनियां न केवल तेजी से बढ़ रही हैं, बल्कि इनमें पूंजी का बेहतर उपयोग और मजबूत ग्रोथ पोटेंशियल भी है. बड़ी कंपनियों के मुकाबले मिडकैप स्टॉक्स अधिक चुस्ती और बेहतर रिटर्न की संभावना देते हैं. हम कुछ ऐसे मिडकैप स्टॉक्स की बात कर रहे हैं जिनमें FII ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Ashapura Minechem
Ashapura Minechem एक प्रमुख माइनिंग और मिनरल सॉल्यूशंस कंपनी है, जिसका वैश्विक स्तर पर मजबूत नेटवर्क है. कंपनी बॉक्साइट, बेंटोनाइट, ब्लीचिंग क्ले और कैल्शियम कार्बोनेट जैसे खनिजों के खनन और प्रोसेसिंग में सक्रिय है.
सितंबर 2025 की तिमाही में FII की हिस्सेदारी 16.42 फीसदी से बढ़कर 18.02 फीसदी हो गई है, यानी करीब 1.61 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
शेयर प्रदर्शन
स्टॉक 28 अक्तूबर को 1.96 फीसदी की तेजी के साथ 637.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले हफ्ते 3.77 फीसदी गिरा, लेकिन पिछले एक तिमाही में 16.49 फीसदी चढ़ा और पिछले एक साल में 109.96 फीसदी उछल चुका है.
Skipper Ltd
Skipper Ltd दुनिया की शीर्ष ट्रांसमिशन टावर और पोल निर्माता कंपनियों में शामिल है. यह भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) स्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरर है और ग्लोबल स्तर पर टॉप 5 में गिनी जाती है. कंपनी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स के साथ-साथ पॉलीमर पाइप्स और फिटिंग्स सेगमेंट में भी मजबूत ब्रांड है, खासकर प्लंबिंग, सीवेज, एग्रीकल्चर और बोरवेल क्षेत्रों में इसकी पकड़ मजबूत है.
FII ने Skipper Ltd में अपनी हिस्सेदारी 5.42 फीसदी से बढ़ाकर 6.55 फीसदी कर ली है.
शेयर की चाल
स्टॉक 28 अक्तूबर को 0.8 फीसदी गिरावट के साथ 517.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले हफ्ते 1.36 फीसदी बढ़ा, तिमाही में 12.98 फीसदी ऊपर, जबकि पिछले एक साल में 2.67 फीसदी का मामूली रिटर्न दिया है.
इसे भी पढ़ें- कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
PCBL Chemical
PCBL Chemical, RP-Sanjiv Goenka Group का हिस्सा है. यह कंपनी कार्बन ब्लैक, स्पेशलिटी ब्लैक्स और परफॉर्मेंस केमिकल्स के क्षेत्र में अग्रणी है और अब ग्रीन केमिस्ट्री और नेक्स्ट-जेनरेशन मटीरियल्स की दिशा में तेजी से विस्तार कर रही है.
सितंबर 2025 की तिमाही में FII की हिस्सेदारी 5.53 फीसदी से बढ़कर 6.08 फीसदी हो गई है.
शेयर की स्थिति
कंपनी के शेयर 28 अक्तूबर को 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 364.7 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले हफ्ते 0.94 फीसदी ऊपर, पिछली तिमाही में 6.04 फीसदी नीचे, और पिछले एक साल में 14.99 फीसदी की गिरावट आई है.
इसे भी पढ़ें- भाव ₹100 से कम, अब सेना से मिले करोडों के ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट; 65% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.