विदेशी निवेशकों को भा रहे ये 5 शेयर, 6.80% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; चेक करें फंडामेंटल्स
FIIs भारतीय शेयर बाजार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब FIIs किसी कंपनी में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं, तो यह उस कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और भविष्य में विकास की संभावना को दर्शाता है. आज हम ऐसी पांच कंपनियों के बारे में बात करेंगे, जिनमें FIIs ने पिछले छह तिमाहियों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

5 Best stocks 2025: विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारतीय शेयर बाजार में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब FIIs किसी कंपनी में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं, तो यह उस कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और भविष्य में विकास की संभावना को दर्शाता है. आज हम ऐसी पांच कंपनियों के बारे में बात करेंगे, जिनमें FIIs ने पिछले छह तिमाहियों में लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ये कंपनियां मजबूत वित्तीय स्थिति वाली हैं और इनमें निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है.
एक्यूटास केमिकल्स लिमिटेड (Acutas Chemicals Limited)
अक्यूटास केमिकल्स लिमिटेड की मार्केट कैपिटल 10,640.09 करोड़ रुपये है. इस कंपनी के शेयर की कीमत अभी 1,299.65 रुपये प्रति शेयर है. FIIs ने इस कंपनी में पिछले छह तिमाहियों से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. मार्च 2024 में उनकी हिस्सेदारी 8.98 फीसदी थी, जो जून 2025 तक बढ़कर 16.94 फीसदी हो गई. पिछली तिमाही की तुलना में उनकी हिस्सेदारी 0.46 फीसदी बढ़ी है. यह कंपनी साल 2007 में शुरू हुई थी और दवाइयों, कृषि रसायनों और अन्य विशेष रसायनों के लिए रासायनिक प्रोडक्ट बनाती है. यह कंपनी नई तकनीकों और क्ववालिटी पर ध्यान देती है.

फोर्स मोटर्स लिमिटेड (Force Motors Limited)
फोर्स मोटर्स लिमिटेड की मार्केट कैप 25,640.47 करोड़ रुपये है और इसके शेयर की कीमत 19,673.65 रुपये प्रति शेयर है. FIIs ने इस कंपनी में पिछले सात तिमाहियों से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. दिसंबर 2023 में उनकी हिस्सेदारी 4.91 फीसदी थी, जो जून 2025 तक 9.77 फीसदी हो गई. पिछली तिमाही की तुलना में उनकी हिस्सेदारी 1.41 फीसदी बढ़ी है. यह कंपनी साल 1958 में पुणे में शुरू हुई थी. यह छोटे कमर्शियल वाहन, मल्टी-यूटिलिटी वाहन, SUVs, ट्रैक्टर और ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाती है. यह पूरी तरह से भारतीय कंपनी है और अपने प्रोडक्ट को खुद डिजाइन करती है.

एल टी फूड्स लिमिटेड (L T FOODS LIMITED)
एल टी फूड्स लिमिटेड की मार्केट कैप 15,464.91 करोड़ रुपये है और इसके शेयर की कीमत 445.35 रुपये प्रति शेयर है. FIIs ने इस कंपनी में पिछले छह तिमाहियों से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. मार्च 2024 में उनकी हिस्सेदारी 5.14 फीसदी थी, जो जून 2025 तक 10.15 फीसदी हो गई. पिछली तिमाही की तुलना में उनकी हिस्सेदारी 0.36 फीसदी बढ़ी है. यह कंपनी साल 1990 में शुरू हुई थी और बासमती चावल और चावल से बने उत्पाद बनाती है. इसके ब्रांड जैसे दावत और रॉयल 80 से ज्यादा देशों में बिकते हैं. यह कंपनी खेती से लेकर बिक्री तक पूरी प्रक्रिया को खुद संभालती है.

पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (Paradeep Phosphates Limited)
पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 16,331.58 करोड़ रुपये है और इसके शेयर की कीमत 200.30 रुपये प्रति शेयर है. FIIs ने इस कंपनी में पिछले छह तिमाहियों से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. मार्च 2024 में उनकी हिस्सेदारी 1.63 फीसदी थी, जो जून 2025 तक 13.97 फीसदी हो गई. पिछली तिमाही की तुलना में उनकी हिस्सेदारी 6.80 फीसदी बढ़ी है. यह कंपनी साल 1981 में शुरू हुई थी और खेती के लिए फॉस्फेटिक उर्वरक (जैसे DAP और NPK) बनाती है. इसके बड़े प्लांट ओडिशा और गोवा में हैं और यह पूरे भारत में किसानों को अपनी सेवाएं देती है.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Limited)
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का मार्केट कैप 5,365.50 करोड़ रुपये है और इसके शेयर की कीमत 665.80 रुपये प्रति शेयर है. FIIs ने इस कंपनी में पिछले छह तिमाहियों से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. मार्च 2024 में उनकी हिस्सेदारी 0.13 फीसदी थी, जो जून 2025 तक 6.85 फीसदी हो गई. पिछली तिमाही की तुलना में उनकी हिस्सेदारी 1.61 फीसदी बढ़ी है. यह कंपनी 40 साल से ज्यादा पुरानी है और रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए प्रोडक्ट बनाती है. यह डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑप्टिक्स, भारी इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन जैसे प्रोडक्ट बनाती है.

डेटा सोर्स: BSE, Groww
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा
Latest Stories

49000 करोड़ का ऑर्डरबुक, अमेरिका से हो रही मोटी कमाई, क्या ये 3 सोलर स्टॉक्स दे रहे हैं फ्यूचर ग्रोथ की गारंटी?

इन 5 कंपनियों के शेयर हुए सस्ते, औसत से कम PE रेशियो पर कर रहे ट्रेड, 5 साल में दिया 800% तक रिटर्न; चेक करें लिस्ट

NSDL vs CDSL: पहली तिमाही के नतीजों के बाद कौन सा दांव बेहतर? आंकड़ों से समझें पूरी स्ट्रेटजी
