3 महीने में पैसा लगभग डबल, FIIs ने खरीदे 10 लाख शेयर, भाव ₹2 से कम; कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज!
जून 2025 में FIIs ने पहली बार इस स्टॉक में एंट्री ली और 10 लाख शेयर खरीदे हैं. कंपनी का मार्केट कैप 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसका शेयर अभी बुक वैल्यू के 1.15 गुना पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी ने आखिरी बार सितंबर 2010 में 10% का डिविडेंड (1 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया था। कुल मिलाकर, यह पेनी स्टॉक लगातार सुर्खियों में है.

Excel Realty N Infra Share Price: पेनी स्टॉक्स में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. Excel Realty N Infra Ltd का शेयर सोमवार को 2 फीसदी के अपर सर्किट में पहुंच गया. शेयर 1.41 रुपये से बढ़कर 1.43 रुपये पर बंद हुआ. यह स्टॉक पिछले 52 हफ्तों में 0.65 रुपये के निचले स्तर से उछलकर 1.86 रुपये तक पहुंच चुका है. पिछले 3 महीने में शेयर 97 फीसदी उछल गया है. जून 2025 में FIIs ने पहली बार इस स्टॉक में कदम रखा और 10 लाख शेयर खरीदे.
कंपनी का बड़ा फैसला
कंपनी ने 29 अगस्त 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में Qualified Institutions Placement (QIP) के जरिए नए शेयर जारी करने का प्रस्ताव पास किया है. इस ऑफरिंग से कंपनी 500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. हालांकि, इसके लिए शेयरधारकों और रेगुलेटरी बॉडीज की मंजूरी जरूरी होगी.

तिमाही नतीजे (Q1FY26)
- नेट सेल्स: 5.79 करोड़ रुपये (1,082 फीसदी की बढ़त)
- नेट प्रॉफिट: 0.02 करोड़ रुपये
- FY25 में कुल नेट सेल्स: 18.93 करोड़ रुपये
- FY25 नेट प्रॉफिट: 0.69 करोड़ रुपये
कंपनी का बिजनेस
2003 में स्थापित Excel Realty N Infra Ltd (पहले Excel Infoways Ltd) कई सेक्टरों में काम करती है –
- आईटी व बीपीओ सेवाएं (कस्टमर केयर, वर्कफ्लो मैनेजमेंट)
- इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (रेजिडेंशियल, एग्रीकल्चर लैंड डेवलपमेंट, ड्रेनेज प्रोजेक्ट्स, टनल और माइनिंग)
- जनरल ट्रेडिंग
शेयर का प्रदर्शन

- पिछले हफ्ते: 7.58 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
- पिछले 3 महीने: 97 फीसदी उछाल रही है.
- 1 साल: 79.75 फीसदी चढ़ता नजर आ आया है.
- 5 साल: 1,690 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 0.65 रुपये का लो और 1.85 रुपये का हाई बनाया है.
- कंपनी पर कर्ज ना मात्र के बराबर है.
इसे भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को मिला ₹27030000000 का ऑर्डर, शेयरों में हलचल; 27% डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक
FIIs की एंट्री

- जून 2025 में FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) ने पहली बार इस स्टॉक में कदम रखा और 10 लाख शेयर खरीदे.
- कंपनी का मार्केट कैप 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है और स्टॉक अभी बुक वैल्यू के 1.15 गुना पर ट्रेड हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर FII-DII लट्टू! खरीदा 39% तक की हिस्सेदारी, भारी छूट पर ट्रेड कर रहे शेयर
डिविडेंड का इतिहास
कंपनी ने आखिरी बार सितंबर 2010 में 10 फीसदी का डिविडेंड (1 रुपये प्रति शेयर) दिया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Suzlon के शेयर बनेंगे रॉकेट, आ सकती है 42 फीसदी की जोरदार उछाल; ब्रोकरेज ने सेट किया बंपर प्राइस टारगेट

‘Make In India’ से कंपनी को मिल रहा धमाकेदार फायदा, DRDO-DPSUs दे रहे बड़ा ऑर्डर; 2 दिन में 14% भागा शेयर

इस सोलर कंपनी को मिला ₹27030000000 का ऑर्डर, शेयरों में हलचल; 27% डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक
