Adani Energy, Swiggy, OIL सहित इन 10 कंपनियों में SBI ग्रुप ने किया ताबड़तोड़ निवेश, लगाए ₹16,109 करोड़
भारत के सबसे बड़े बैंकिंग ग्रुप एसबीआई ग्रुप ने वित्त वर्ष 2025–26 की दूसरी तिमाही में 16,109 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश किया है. बैंकिंग, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर्स की 10 दिग्गज कंपनियों में एसबीआई ग्रुप ने नए स्टेक की खरीदारी करते हुए पैसे लगाए हैं. जानें सभी कंपनियों की लिस्ट और सभी के शेयर का भाव.
SBI Group Buys Fresh Stake in 10 Companies: भारत के सबसे बड़े बैंकिंग ग्रुप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Group) ने वित्त वर्ष 2025–26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में निवेश के मोर्चे पर बड़ा कदम उठाया है. ग्रुप ने बैंकिंग, एनर्जी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और रियल एस्टेट जैसे प्रमुख सेक्टर्स में लगभग 16,109.10 करोड़ रुपये के ताजे निवेश किए हैं. इन रणनीतिक निवेशों से एसबीआई ग्रुप की भारत की लॉन्ग टर्म डेवलपमेंट कैपेसिटी पर भरोसा झलकता है. साथ ही, यह पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन बढ़ाने और निवेशकों को स्थायी रिटर्न दिलाने की दिशा में ग्रुप की स्पष्ट रणनीति को दर्शाता है. नीचे हमने उन प्रमुख कंपनियों की जानकारी दी है जिनमें एसबीआई ग्रुप Q2 FY26 में हिस्सेदारी खरीदा है.
Adani Energy Solutions Ltd.
- होल्डिंग वैल्यू: 3,851.6 करोड़ रुपये
- हिस्सेदारी: 3.4 फीसदी (4.07 करोड़ शेयर)
- मार्केट कैप: 1,18,452.47 करोड़ रुपये
- शेयर भाव: 986.05 (2.17 फीसदी की बढ़त)
एसबीआई ग्रुप ने अपनी SBI इक्विटी हाइब्रिड फंड के जरिए अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में नई हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी, बिजली वितरण और एनर्जी मैनेजमेंट सॉल्यूशन में कार्यरत है. इसका फोकस भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सतत और क्लीन एनर्जी डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर है.
Jindal Steel Ltd.
- होल्डिंग वैल्यू: 2,388.3 करोड़ रुपये
- हिस्सेदारी: 2.3 फीसदी (2.31 करोड़ शेयर)
- मार्केट कैप: 1,09,067.82 करोड़ रुपये
- शेयर भाव: 1,066.70 रुपये (0.25 फीसदी की गिरावट)
एसबीआई ग्रुप ने Q2 में जिंदल स्टील में कुल 2.3 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी जिसमें SBI Large & Midcap Fund की 1.14 फीसदी और SBI Pension Fund Scheme E की 1.12 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है. कंपनी निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों के लिए हाई क्वालिटी वाले स्टील प्रोडक्ट बनाती है.
ZF Commercial Vehicle Control System India Ltd.
- होल्डिंग वैल्यू: 2,053.1 करोड़ रुपये
- हिस्सेदारी: 8.4 फीसदी (15.88 लाख शेयर)
- मार्केट कैप: 23,607 करोड़ रुपये
- शेयर भाव: 12,451.05 रुपये (2.90 फीसदी की गिरावट)
एसबीआई ग्रुप ने SBI Nifty 500 Index Fund के तहत ZF इंडिया में 8.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह कंपनी कमर्शियल वाहनों के लिए ब्रेकिंग और कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी सॉल्यूशंस विकसित करती है, जिससे भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में सुरक्षा और दक्षता को मजबूती मिलती है.
Oberoi Realty Ltd.
- होल्डिंग वैल्यू: 1,326.7 करोड़ रुपये
- हिस्सेदारी: 2.1 फीसदी (76.37 लाख शेयर)
- मार्केट कैप: 64,690 करोड़ रुपये
- शेयर भाव: 1,779 रुपये (1.70 फीसदी की तेजी)
रियल एस्टेट सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन दिखाने वाली इस कंपनी में एसबीआई ग्रुप ने SBI Equity Hybrid Fund के माध्यम से निवेश किया है. ओबेरॉय रियल्टी प्रीमियम आवासीय, व्यावसायिक और रिटेल प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती है और शहरी भारत के आधुनिक हाउसिंग मार्केट में एक प्रमुख नाम है.
Dixon Technologies India Ltd.
- होल्डिंग वैल्यू: 1,283.7 करोड़ रुपये
- हिस्सेदारी: 1.4 फीसदी (8.28 लाख शेयर)
- मार्केट कैप: 93,779 करोड़ रुपये
- शेयर भाव: 15,497.10 रुपये (0.98 फीसदी की गिरावट)
SBI Life Insurance Company ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज में नई हिस्सेदारी ली है. यह कंपनी भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) प्रदाता है, जो मोबाइल, एलईडी, और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का निर्माण करती है.
Swiggy Ltd.
- होल्डिंग वैल्यू: 1,170.8 करोड़ रुपये
- हिस्सेदारी: 1.1 फीसदी (2.75 करोड़ शेयर)
- मार्केट कैप: 1,02,251.99 करोड़ रुपये
- शेयर भाव: 410.05 रुपये (1.93 फीसदी की गिरावट)
एसबीआई ग्रुप ने SBI Life Insurance के माध्यम से फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy में भी निवेश किया है. यह कंपनी ऑनलाइन फूड डिलीवरी, ग्रोसरी और लॉजिस्टिक सेवाएं प्रदान करती है और भारत के डिजिटल उपभोक्ता बाजार में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है.
ABB India Ltd.
- होल्डिंग वैल्यू: 1,110.6 करोड़ रुपये
- हिस्सेदारी: 1 फीसदी (21.20 लाख शेयर)
- मार्केट कैप: 1,10,506 करोड़ रुपये
- शेयर भाव: 5,214.80 रुपये (1.15 फीसदी की गिरावट)
एसबीआई ग्रुप ने SBI Pension Fund Scheme E के तहत एबीबी इंडिया में निवेश किया. यह कंपनी पावर और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी में अग्रणी है, जो इंडस्ट्रियल और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में रोबोटिक्स और ऑटोमेशन सॉल्यूशंस प्रदान करती है.
Aurobindo Pharma Ltd.
- होल्डिंग वैल्यू: 1,091.8 करोड़ रुपये
- हिस्सेदारी: 1.7 फीसदी (99.67 लाख शेयर)
- मार्केट कैप: 66,132.98 करोड़ रुपये
- शेयर भाव: 1,138.65 रुपये (3.28 फीसदी की तेजी)
एसबीआई ग्रुप ने SBI Large & Midcap Fund के तहत ऑरोबिंदो फार्मा में निवेश किया है. यह कंपनी जेनेरिक दवाओं, APIs और बायोसिमिलर्स के प्रोडक्शन में वैश्विक स्तर पर सक्रिय है.
Oil India Ltd.
- होल्डिंग वैल्यू: 998.4 करोड़ रुपये
- हिस्सेदारी: 1.5 फीसदी (2.36 करोड़ शेयर)
- मार्केट कैप: 70,481 करोड़ रुपये
- शेयर भाव: 433.30 रुपये (0.34 फीसदी की गिरावट)
एसबीआई ग्रुप ने SBI Pension Fund UPS CG Scheme के माध्यम से ऑयल इंडिया लिमिटेड में निवेश किया. यह कंपनी तेल और गैस की खोज, प्रोडक्शन और रिफाइनिंग में कार्यरत है और भारत की ऊर्जा सुरक्षा में अहम योगदान देती है.
HDB Financial Services Ltd.
- होल्डिंग वैल्यू: 834.1 करोड़ रुपये
- हिस्सेदारी: 1.4 फीसदी (1.14 करोड़ शेयर)
- मार्केट कैप: 60,670.36 करोड़ रुपये
- शेयर भाव: 731.35 रुपये (0.45 फीसदी की गिरावट)
एसबीआई ग्रुप ने SBI Midcap Fund के तहत इस NBFC कंपनी में निवेश किया है. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और एसेट फाइनेंस सेवाएं देती है, जिससे देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- 5 साल में 2000% से ज्यादा चढ़ा अडानी ग्रुप का ये शेयर, अब डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; जानें कैसी है वित्तीय स्थिति
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.