रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी! इन रूट्स पर जल्द चलेंगी 4 नई वंदे भारत ट्रेनें, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे ने चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को मंजूरी दी है. ये ट्रेनें बेंगलुरु-एर्नाकुलम, फिरोजपुर-दिल्ली, वाराणसी-खजुराहो और लखनऊ-सहारनपुर रूट पर चलेंगी. उन्नत सुरक्षा, आरामदायक सफर और तेज कनेक्टिविटी के साथ देश में वंदे भारत सेवाओं की कुल संख्या अब 164 हो जाएगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस Image Credit: Getty images

भारतीय रेलवे एक बार फिर यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. देश भर में वंदे भारत एक्सप्रेस नेटवर्क के विस्तार को गति देते हुए रेलवे ने चार नई वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है. इन ट्रेनों के शुरू होने से न केवल राज्यों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा. इन नई ट्रेनों के साथ देश में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या बढ़कर 164 हो जाएगी. आइये जानते है कि ये वंदे भारत ट्रेनें किन रूट्स पर चलेंगी.

इन रूटों पर चलेंगी ये नई ट्रेनें

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नई स्वीकृत वंदे भारत ट्रेनें इन रूटों पर चलेंगी.

  • बेंगलुरु (केएसआर)- एर्नाकुलम (कर्नाटक और केरल के बीच यात्रा को तेज और आसान बनाएगी)
  • फिरोजपुर कैंट-दिल्ली (पंजाब को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगी)
  • वाराणसी -खजुराहो (उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच पर्यटन और व्यावसायिक यात्रा को बढ़ावा देगी)
  • लखनऊ-सहारनपुर (उत्तर प्रदेश के भीतर और उत्तर-पश्चिम की दिशा में कनेक्टिविटी को मजबूती देगी)

वंदे भारत ट्रेनों की खासियतें

  • सुरक्षा के लिए KAVACH ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया गया है.
  • ये ट्रेनें 180 किमी/घंटा की डिजाइन स्पीड और 160 किमी/घंटा की ऑपरेटिंग स्पीड तक चलने में सक्षम हैं.
  • एसी यूनिट्स में यूवी-सी लैंप आधारित डिसइंफेक्शन सिस्टम होगा.
  • झटका-मुक्त कपलर, सील्ड गैंगवे, और ऑटोमैटिक प्लग दरवाजे जैसी आधुनिक तकनीक शामिल है.
  • सभी कोच में CCTV कैमरे, आपातकालीन अलार्म बटन और टॉक-बैक यूनिट्स लगाई गई हैं.
  • विकलांग यात्रियों के लिए विशेष शौचालय की व्यवस्था भी की गई है.

ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी

रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, FY 2024-25 में वंदे भारत ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी 102.01% रही, जबकि FY 2025-26 (जून तक) यह बढ़कर 105.03% तक पहुंच गई है.

क्यों है यह लॉन्च अहम

इन नई ट्रेनों से देश के विभिन्न हिस्सों के बीच यात्रा समय में कमी आएगी, रेल यात्रा और अधिक आरामदायक बनेगी और अब तक उपेक्षित रूटों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. रेलवे ने बताया है कि लॉन्च की तारीखें और विस्तृत टाइमटेबल जल्द जारी किया जाएगा.