GAIL Q3 Result: मुनाफा 57% से ज्यादा टूटा, रेवेन्यू में भी गिरावट, फिर भी इंटरिम डिविडेंड का ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट

सरकारी गैस कंपनी GAIL के Q3 नतीजे कमजोर रहे हैं. अक्टूबर–दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 57.6 फीसदी घटकर 1,729 करोड़ रुपये रह गया, जबकि रेवेन्यू में भी 4.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, कमजोर नतीजों के बावजूद कंपनी ने निवेशकों को 50 फीसदी इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

GAIL ने जारी किए तिमाही नतीजे Image Credit: @Money9live

GAIL Q3 Result Dividend: देश की प्रमुख सरकारी गैस कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर–दिसंबर) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने शनिवार, 31 जनवरी 2026 को स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि इस तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा यानी नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 57.6 फीसदी घटकर 1,729.13 करोड़ रुपये रह गया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 4,084.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

ऑपरेशंस से इनकम में भी गिरावट

GAIL की ऑपरेशंस से होने वाली आमदनी में भी इस तिमाही में कमी दर्ज की गई है. दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4.4 फीसदी घटकर 35,302.7 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 36,937 करोड़ रुपये था. कमजोर मार्जिन और गैस से जुड़े बिजनेस में दबाव का असर कंपनी की आय पर साफ दिखा.

खर्च में आई थोड़ी राहत

हालांकि, इस तिमाही में कंपनी के कुल खर्च में कुछ कमी देखने को मिली. अक्टूबर–दिसंबर 2025 के दौरान GAIL का कुल खर्च 33,821.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 34,876.4 करोड़ रुपये था. इसके बावजूद मुनाफे पर दबाव बना रहा, जिससे नेट प्रॉफिट में बड़ी गिरावट आई.

निवेशकों को मिला इंटरिम डिविडेंड का तोहफा

कमजोर नतीजों के बावजूद GAIL ने अपने शेयरधारकों को राहत दी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 50 फीसदी इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके तहत शेयरधारकों को प्रति इक्विटी शेयर 5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने बताया कि इस इंटरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 5 फरवरी तय की गई है. जिन निवेशकों के नाम रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे.

क्या है शेयर का हाल?

शुक्रवार, 30 जनवरी को कंपनी के शेयर 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 167.29 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर दबाव में रहे हैं. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 3 फीसदी तक टूटा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,09,903 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- Budget Day Picks: बजट के दिन इन 3 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एनालिस्ट ने बताए BUY लेवल, टारगेट और स्टॉप लॉस

क्या कहता है नतीजों का संकेत?

GAIL के तिमाही नतीजे यह दिखाते हैं कि गैस सेक्टर में चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं. रेवेन्यू और मुनाफे में गिरावट से कंपनी के ऑपरेशनल दबाव का अंदाजा मिलता है. हालांकि, डिविडेंड की घोषणा यह संकेत देती है कि कंपनी की बैलेंस शीट अब भी मजबूत है और वह शेयरधारकों को रिटर्न देने में सक्षम है. आने वाले समय में निवेशकों की नजर गैस की कीमतों, मांग में सुधार और कंपनी की आगे की रणनीति पर बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

डिफेंस से लेकर न्यूक्लियर और एयरोस्पेस तक: कैसे क्रिटिकल सेक्टर्स में अपना कारोबार बढ़ा रहा यह स्टील शेयर

मल्टीबैगर बना ये 3 पेनी स्टॉक! 5 साल में 700% तक रिटर्न, कर्ज मुक्त है कंपनी, शेयर की कीमत ₹2 से भी कम

Budget Day Picks: बजट के दिन इन 3 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एनालिस्ट ने बताए BUY लेवल, टारगेट और स्टॉप लॉस

Budget 2026: इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ग्रीन एनर्जी तक, इन सेक्टरों पर रहेगी नजर; फोकस में रहेंगे ये शेयर

टूटा 101 दिन का रिकॉर्ड! बजट से पहले घरेलू निवेशकों का बदला मूड, DIIs ने की बिकवाली; FIIs की हुई वापसी

Q3 नतीजे रहे दमदार तो ये IT कंपनी पहली बार बांट रही बोनस और डिविडेंड, 2 पर 1 शेयर मिलेगा फ्री, जानें रिकॉर्ड डेट