मुनाफा घटा शेयर टूटा, फिर भी इस कंपनी पर दिग्गज निवेशकों का भरोसा कायम; 5 साल में 44% का रिटर्न
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद दिग्गज निवेशक इस स्मॉलकैप शेयर में भरोसा दिखा रहे हैं. मुनाफा गिरने और शेयर भाव दबाव में रहने के बीच पोरिंजु वेलियाथ और झुनझुनवाला परिवार ने हिस्सेदारी बनाए रखी और बढ़ाई है.
Geojit Financial Services: शेयर बाजार में जब किसी छोटे शेयर में गिरावट आती है तो आम निवेशक डर जाते हैं. लेकिन कई बार यही गिरावट दिग्गज निवेशकों के लिए मौका बन जाती है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. सितंबर 2025 तिमाही में मुनाफा तेजी से गिरा और शेयर दबाव में आ गया. इसके बावजूद बड़े निवेशक इस स्मॉलकैप शेयर में दांव बढ़ा रहे हैं. पोरिंजु वेलियाथ और झुनझुनवाला परिवार जैसे नामों की मौजूदगी ने बाजार का ध्यान फिर से इस कंपनी पर खींचा है.
लंबी अवधि की ग्रोथ मजबूत
जियोजित के सितंबर 2025 नतीजों में मुनाफा 60 फीसदी तक घट कर 22 करोड़ रह गया था लेकिन लंबी अवधि के आंकड़े अलग कहानी कहते हैं. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की बिक्री 306 करोड़ रुपये थी जो वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 749 करोड़ रुपये हो गई. इसी दौरान मुनाफा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये तक पहुंचा. चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में कंपनी ने 323 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की. सितंबर 2025 तिमाही में मुनाफा गिरने की वजह खर्च में बढ़ोतरी रही. 13 जनवरी के इसके शेयर 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 72.9 रुपये पर बंद हुआ. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 44 फीसदी का रिटर्न दिया है.
दिग्गज निवेशकों और DII की बड़ी एंट्री
इस स्मॉलकैप शेयर में सबसे बड़ा बदलाव बड़े निवेशकों की खरीद से दिखा है. सितंबर 2025 में जहां घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 1 फीसदी से भी कम थी वहीं दिसंबर 2025 तक यह बढ़कर करीब 10 फीसदी हो गई. बजाज लाइफ इंश्योरेंस और ICICI प्रुडेंशियल लाइफ ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. वैल्यू निवेशक पोरिंजु वेलियाथ ने भी करीब 40 लाख शेयर खरीदे. यह दिखाता है कि बड़े निवेशक गिरावट को मौका मान रहे हैं.
बना हुआ झुनझुनवाला परिवार का भरोसा
जियोजित में झुनझुनवाला परिवार लंबे समय से निवेशित है. रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी अब भी करीब 7 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है. वहीं पोरिंजु वेलियाथ की संस्था Equity intelligence india private limited की 1.43 फीसदी की हिस्सेदारी. कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद हिस्सेदारी न घटाना कंपनी के प्रबंधन और बिजनेस मॉडल पर भरोसे को दिखाता है. शेयर अपने ऑल टाइम हाई से काफी नीचे है लेकिन दिग्गज निवेशक इसे लंबी अवधि का दांव मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर स्टॉक ने फिर पकड़ी रफ्तार, अधिग्रहण के बाद फोकस में शेयर, भाव 20 रुपये से कम
सस्ता वैल्यूएशन और आगे की रणनीति
जियोजित का शेयर बुक वैल्यू के मुकाबले सस्ते स्तर पर ट्रेड कर रहा है. सेक्टर की दूसरी कंपनियों की तुलना में इसका वैल्यूएशन कम है. कंपनी अब पारंपरिक ब्रोकरेज से आगे बढ़कर वेल्थ मैनेजमेंट पर फोकस कर रही है. एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की एसेट अंडर मैनेजमेंट इसकी बड़ी ताकत है. यही वजह है कि दिग्गज निवेशक इस छोटे शेयर में भविष्य की बड़ी संभावनाएं देख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.