इस मल्टीबैगर स्टॉक ने फिर पकड़ी रफ्तार, अधिग्रहण के बाद फोकस में शेयर, भाव 20 रुपये से कम
यह ओपन ऑफर 6 जनवरी 2026 को हुए शेयर परचेज एग्रीमेंट के बाद लाया गया है. इसके तहत मौजूदा प्रमोटर्स से 62.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जा रही है. इसी वजह से सेबी के सब्सटेंशियल एक्विजिशन और टेकओवर नियम लागू हुए हैं और अनिवार्य ओपन ऑफर लाना पड़ा है.
शेयर बाजार में मंगलवार को Glittek Granites Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी का पेनी स्टॉक 5 प्रतिशत उछलकर 16.92 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 44 करोड़ रुपये है. यह शेयर अपने 52-वीक लो से अब तक करीब 580 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है, जबकि पिछले 5 साल में शेयर करीब 754 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है.
ओपन ऑफर और अधिग्रहण की पूरी डिटेल
कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए छह व्यक्तिगत निवेशकों के समूह ने अनिवार्य ओपन ऑफर लाने का ऐलान किया है. इस समूह की अगुवाई महेशकुमार जटाशंकर थानकी कर रहे हैं और इसमें Rawmin Mining and Industries Private Limited को सपोर्टिंग पार्टी यानी पीएसी के तौर पर शामिल किया गया है.

यह ओपन ऑफर 67,50,000 इक्विटी शेयरों को खरीदने के लिए लाया गया है, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 26 प्रतिशत हिस्सा है. ओपन ऑफर की कीमत 12.65 रुपये प्रति शेयर तय की गई है और भुगतान पूरी तरह नकद में किया जाएगा. इस ऑफर का कुल साइज करीब 8.54 करोड़ रुपये का है.
प्रमोटर्स से 62.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार
यह ओपन ऑफर 6 जनवरी 2026 को हुए शेयर परचेज एग्रीमेंट के बाद लाया गया है. इसके तहत मौजूदा प्रमोटर्स से 62.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जा रही है. इसी वजह से सेबी के सब्सटेंशियल एक्विजिशन और टेकओवर नियम लागू हुए हैं और अनिवार्य ओपन ऑफर लाना पड़ा है.
मैनेजमेंट कंट्रोल हासिल करना है मकसद
अधिग्रहण करने वाले निवेशक माइनिंग और मिनरल ट्रेडिंग सेक्टर का लंबा अनुभव रखते हैं. दिसंबर 2025 तक उनकी नेटवर्थ सर्टिफाइड है. इन निवेशकों का मुख्य उद्देश्य Glittek Granites का मैनेजमेंट कंट्रोल हासिल करना है, ताकि कंपनी के कारोबार को आगे बढ़ाया जा सके और इसे अन्य संबंधित मिनरल बिजनेस में डायवर्सिफाई किया जा सके.
कंपनी के बारे में
साल 1990 में स्थापित और बेंगलुरु स्थित Glittek Granites Limited एक जानी मानी कंपनी है, जो ग्रेनाइट और नेचुरल स्टोन प्रोडक्ट्स के निर्माण, ट्रेडिंग और निर्यात के कारोबार में है. कंपनी 100 प्रतिशत एक्सपोर्ट ओरिएंटेड यूनिट के तौर पर काम करती है और इसे मान्यता प्राप्त एक्सपोर्ट हाउस का दर्जा हासिल है.
इसे भी पढ़ें- इन 2 शेयरों में प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, FII-DII ने भी लगाया तगड़ा दांव, स्टॉक्स पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
मुकुल अग्रवाल का 20 रुपये से सस्ते इस स्टॉक में दांव, खरीदी हिस्सेदारी, दो दिन में 10% उछले शेयर
मुनाफा घटा शेयर टूटा, फिर भी इस कंपनी पर दिग्गज निवेशकों का भरोसा कायम; 5 साल में 44% का रिटर्न
इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न, रेखा झुनझुनवाला का भी लगा पैसा
