इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयरों में दिया मल्टीबैगर रिटर्न, रेखा झुनझुनवाला का भी लगा पैसा
VA Tech Wabag ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. शेयर ने पिछले 3 साल में करीब 255 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल की अवधि में इसमें करीब 450 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 8.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उनकी मौजूदगी से इस स्टॉक पर निवेशकों का भरोसा बना रहता है.
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: वॉटर टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी VA Tech Wabag को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड से बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर मध्य प्रदेश के बीना में चल रहे बीना पेटकेम और रिफाइनरी एक्सपेंशन प्रोजेक्ट के लिए एडवांस्ड वॉटर ट्रीटमेंट सुविधाओं से जुड़ा है. इस ऑर्डर के साथ इंडस्ट्रियल वॉटर ट्रीटमेंट सेगमेंट में कंपनी की लीडरशिप और मजबूत हुई है. दिग्गज निवेशक और दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 8.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
क्या है ऑर्डर की पूरी डिटेल
इस ऑर्डर के तहत कंपनी को एक कंप्रीहेंसिव वॉटर ब्लॉक पैकेज तैयार करना है, जिसमें रॉ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, रिवर्स ऑस्मोसिस आधारित डी मिनरलाइजेशन प्लांट और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट शामिल हैं. ये सभी यूनिट्स BPCL की बीना रिफाइनरी के लिए स्थापित की जाएंगी.
22 महीने में पूरा होगा प्रोजेक्ट
VA Tech Wabag इस पूरे प्रोजेक्ट में डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग यानी पूरा EPC काम करेगी. कंपनी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को करीब 22 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
शेयर का हाल आज हरे निशान में
ऑर्डर की खबर के बीच VA Tech Wabag का शेयर 13 जनवरी को हरे निशान में कारोबार करता दिखा. शेयर करीब 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,186.3 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, हालिया परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में शेयर 7.62 प्रतिशत गिरा है, पिछले तीन महीनों में इसमें 16.74 प्रतिशत की गिरावट आई है और बीते एक साल में शेयर करीब 21.79 प्रतिशत टूट चुका है. फिलहाल शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 29.39 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.
ऑर्डर बुक और वैल्यूएशन
कंपनी का मार्केट कैप 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि VA Tech Wabag की ऑर्डर बुक 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की है, जो आने वाले समय के लिए मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी दिखाती है. वैल्यूएशन के लिहाज से शेयर का पीई करीब 23 गुना है, जबकि इंडस्ट्री का औसत पीई लगभग 19 गुना है.
रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
दिग्गज निवेशक और दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 8.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है. उनकी मौजूदगी से इस स्टॉक पर निवेशकों का भरोसा बना रहता है.
लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न
VA Tech Wabag ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. शेयर ने पिछले 3 साल में करीब 255 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल की अवधि में इसमें करीब 450 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.
कंपनी के बारे में
VA Tech Wabag Limited एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसे वॉटर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 100 साल से ज्यादा का अनुभव है. कंपनी म्युनिसिपल और इंडस्ट्रियल दोनों सेगमेंट में एंड टू एंड वॉटर सॉल्यूशंस देती है.
इसे भी पढ़ें- इन 2 शेयरों में प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, FII-DII ने भी लगाया तगड़ा दांव, स्टॉक्स पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.