GK Energy IPO बनाम Shakti Pumps और Oswal Pumps, कौन है किसानों का फेवरेट और जीतेगा बाजी

भारत का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर अब ग्रामीण भारत में तेजी से फैल रहा है. किसान डीजल और ग्रिड-पावर्ड पंप्स को छोड़कर सोलर पंप्स की ओर बढ़ रहे हैं. GK Energy, जो 19-23 सितंबर 2025 IPO ला रही है, अब तक 97,000 से ज्यादा पंप्स इंस्टॉल कर चुकी है और ₹1,000 करोड़ का ऑर्डर बुक है. एसेट-लाइट EPC मॉडल अपनाकर कंपनी थर्ड-पार्टी कंपोनेंट्स से काम करती है और सिर्फ एक्सीक्यूशन व सर्विस पर फोकस करती है.

भारत का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर अब ग्रामीण भारत में तेजी से फैल रहा है. Image Credit: CANVA

Renewable Energy Stocks: भारत का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर अब एक नए मोड़ पर खड़ा है. बड़े कॉर्पोरेट और पावर यूटिलिटीज के साथ-साथ अब ग्रामीण भारत इस क्रांति का असली चेहरा बन रहा है. किसान डीजल और ग्रिड-पावर्ड पंप्स को छोड़कर तेजी से सोलर पंप्स की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. इस बदलाव के केंद्र में है GK Energy, जो 19 से 23 सितंबर 2025 के बीच अपना IPO लेकर आ रही है. कंपनी ने अब तक 97,000 से ज्यादा सोलर पंप्स इंस्टॉल किए हैं और इसके पास करीब ₹1,000 करोड़ का ऑर्डर बुक है. सवाल यह है कि GK Energy Shakti Pumps और Oswal Pumps जैसे पुराने खिलाड़ियों को टक्कर दे पाएगी या नहीं?

क्यों बढ़ रही है सोलर पंप्स की डिमांड?

डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में ग्रिड बिजली भरोसेमंद नहीं है और महंगी साबित हो रही है. ऐसे समय में सरकार किसानों को सोलर पंप्स पर सब्सिडी और इंसेंटिव दे रही है. नतीजा यह है कि किसानों के लिए सोलर पंप्स एक सस्ता, टिकाऊ और लॉन्ग-टर्म समाधान बनकर तेजी से उभर रहे हैं.

GK Energy की रणनीति: एसेट-लाइट मॉडल

Shakti और Oswal जैसी कंपनियों का अपना मैन्युफैक्चरिंग सेटअप है, लेकिन GK Energy ने एसेट-लाइट EPC मॉडल अपनाया है. इसके तहत कंपनी कंपोनेंट्स थर्ड-पार्टी वेंडर्स से लेती है और खुद एक्सीक्यूशन व सर्विस डिलीवरी पर फोकस करती है. इस रणनीति से वह भारी Capex निवेश से बचकर तेजी से स्केल-अप करने में सफल रही है.

ये भी पढ़ें- गोली की तरह भागा ये डिफेंस स्‍टॉक, 52 हफ्ते का बनाया नया हाई, ₹33 से बढ़कर ₹108 पहुंचा, NSE से मिला ये बड़ा अप्रूवल

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस: ग्रोथ बनाम साइज

Shakti और Oswal जैसी कंपनियां जहां अपने मैन्युफैक्चरिंग सेटअप पर निर्भर हैं, वहीं GK Energy ने एसेट-लाइट EPC मॉडल अपनाया है. इस मॉडल के तहत कंपनी जरूरी कंपोनेंट्स थर्ड-पार्टी वेंडर्स से खरीदती है और खुद केवल एग्जीक्यूशन और सर्विस डिलीवरी पर ध्यान देती है. इससे कंपनी को भारी Capex निवेश से बचने और कम समय में तेजी से स्केल-अप करने का फायदा मिला है.

मेट्रिक्स (FY25)GK EnergyShakti PumpsOswal Pumps
रेवेन्यू (₹ Cr)1,094.82,516.21,430.3
रेवेन्यू ग्रोथ (%)166.3%83.6%88.5%
PAT (₹ Cr)133.2408.4280.6
EBITDA मार्जिन (%)18.2%24.0%29.4%
PAT मार्जिन (%)12.1%16.2%19.6%

वैल्यूएशन और रिटर्न्स

Shakti और Oswal की तुलना में GK Energy का P/E और P/S रेशियो कम है, जिससे इसका IPO वैल्यूएशन डिस्काउंट पर और निवेशकों के लिए अच्छा दिखाई देता है. इसके साथ ही कंपनी का ROE और ROCE दोनों ही मजबूत लेवल पर हैं, जो इसकी बेहतरीन कैपिटल एफिशिएंसी और बेहतर रिटर्न देने की कैपेसिटी को दिखाते हैं. Shakti ltd. के शेयर में 19 सितंबर को मामूली गिरावट देखने को मिली और यह 865 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. तो वहीं Oswal पंप में भी गिरावट देखने को मिली और यह 795 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. IPO इन्वेस्टर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू है वैल्यूएशन. GK Energy ने प्राइस बैंड ₹145–153 तय किया है. इसका ग्रे मार्केट प्राइस 36 रुपये पर सपाट है.

मेट्रिक्सGK EnergyShakti PumpsOswal Pumps
ROE (%)63.7%42.6%87.5%
ROCE (%)55.6%55.3%77.9%
P/E रेशियो (x)23.326.032.3
P/S रेशियो (x)2.84.26.3
D/E रेशियो (x)0.740.140.72

बैलेंस शीट और लिक्विडिटी

GK Energy का कर्ज Shakti से ज्यादा है, लेकिन यह लगभग Oswal के बराबर है. कंपनी की लिक्विडिटी भी एक आरामदायक स्तर पर बनी हुई है. IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल को मजबूत करने और बैलेंस शीट को और बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा, जिससे इसकी वित्तीय स्थिति और सुदृढ़ होगी.

मेट्रिक्सGK EnergyShakti PumpsOswal Pumps
डेब्ट-टू-इक्विटी (x)0.740.140.72
करंट रेशियो (x)1.542.271.61
रिसीवेबल डेेज120152111

कौन आगे और कौन पीछे?

Shakti Pumps और Oswal Pumps अभी साइज और प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में आगे हैं, लेकिन GK Energy ग्रोथ और वैल्यूएशन एडवांटेज के साथ IPO मार्केट में उतर रही है. आने वाले 3-5 सालों में ग्रामीण सोलर मार्केट में GK Energy को एक संभावित गेम-चेंजर के रूप में देखा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

₹7237 करोड़ का ऑर्डर बुक, 501% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, अब ये रेलवे कंपनी धड़ाधड़ बंटोर रही ऑर्डर, Ultratech से मिला नया ठेका

अडानी ग्रुप के शेयरों में गजब की रैली, सेबी की क्लीन चिट से बदला सेंटीमेंट, ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश

बाजार गिरा, सेंसेक्स 83000 से नीचे, अडानी समूह के शेयरों में तूफानी तेजी; सेंसेक्स के अधिकतर शेयर फिसले

इन 3 स्टॉक्स में बना प्रॉफिट का क्रॉसओवर! टेक्निकल चार्ट कर रहा इशारा, रखें शेयरों पर नजर

गोली की तरह भागा ये डिफेंस स्‍टॉक, 52 हफ्ते का बनाया नया हाई, ₹33 से बढ़कर ₹108 पहुंचा, NSE से मिला ये बड़ा अप्रूवल

दनादन बढ़ रहा इस कंपनी का ऑर्डर बुक, 52 वीक लो से 64% चढ़ा शेयर, बिजनेस मॉडल दमदार!