इस शराब बनाने वाली कंपनी पर बुलिश हुई InCred Equities, कहा- अभी 73% तूफानी तेजी आनी है बाकी
InCred Equities ने Globus Spirits Ltd पर ‘ADD’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,850 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के शेयर में करीब 73 फीसदी तेजी की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की ग्रोथ दो प्रमुख कारकों, इथेनॉल बूम और इंडियन मेड लिकर (IML) सेगमेंट की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ से संचालित हो रही है.
Globus Spirits Shares: ब्रोकरेज फर्म InCred Equities ने हाल ही में जारी अपनी सेक्टर रिपोर्ट में ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड (Globus Spirits Ltd) पर अपना ‘ADD’ रेटिंग बरकरार रखा है. साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के लिए टारगेट प्राइस 1,068 रुपये के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 1,850 रुपये कर दिया है, जिससे इसके शेयर में करीब 73 फीसदी तेजी की उम्मीद है. यह बढ़ा हुआ टारगेट कंपनी की अर्निंग में आ रही तेजी और भविष्य की मजबूत संभावनाओं को दिखा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का विकास मुख्य रूप से दो शक्तिशाली इंजनों द्वारा संचालित हो रहा है, जिसमें इथेनॉल में बढ़ते प्रसार और इंडियन मेड लिकर (IML) सेगमेंट में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ शामिल है.
इथेनॉल बूम
इनक्रेड की रिपोर्ट भारत में इथेनॉल के कच्चे माल की कथित कमी के मिथक को पूरी तरह खारिज करती है. रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया है कि देश में चावल और मक्का का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जिससे अनाज-आधारित डिस्टिलरी कंपनियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर पैदा हो गया है.
FY25 में चावल का उत्पादन 150 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) तक पहुंच गया, जो 10 साल के औसत 120 MMT से कहीं अधिक है. मक्के का उत्पादन भी 42 MMT के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है, जो 10 साल के एवरेज 30 MMT से ज्यादा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) के पास चावल का बफर स्टॉक जरूरत से चार गुना अधिक है. आवश्यक बफर मानदंड 13.5 MMT है, जबकि मौजूदा स्टॉक 54 MMT के स्तर पर है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि महज 23 MMT चावल से 11 बिलियन लीटर इथेनॉल का उत्पादन संभव है, जो ESY 2025 (Ethanol Supply Year 2025) के लिए भारत के 20 फीसदी ब्लेंडिंग लक्ष्य को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. इस गणना में मक्के जैसे अन्य कच्चे माल को शामिल भी नहीं किया गया है.
IML बिजनेस में गति
कंपनी का इंडियन मेड लिकर (IML) बिजनेस भी मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज कर रहा है. मध्यम वर्ग की बढ़ती आय, शहरीकरण और ब्रांडेड अल्कोहलिक पेय पदार्थों की ओर रुझान इस बढ़ोतरी के प्रमुख चालक हैं. ग्लोबस स्पिरिट्स ने इस सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाई है, जो उसके रेवेन्यू और मुनाफे में एक स्थिर योगदानकर्ता बनकर उभरा है.
वैल्यूएशन आकर्षक
रिपोर्ट में दिखाए गए वैल्यूएशन मैट्रिक्स के अनुसार, कंपनी का P/E (Price-to-Earnings) रेशियो FY26-F के लिए 15.3x, FY27-F के लिए 9.7x और FY28-F के लिए 8.3x रहने का अनुमान है. यह गिरता हुआ P/E अनुपात कंपनी की आय में तेजी से हो रहे विस्तार को दिखाता है, जिससे इसका वैल्यूएशन और भी आकर्षक लगता है.
कैसा है शेयर का हाल
गुरुवार को Globus Spirits Ltd का शेयर 1.06 फीसदी गिरकर 1,068.60 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक सप्ताह में इसका शेयर 19.90 फीसदी बढ़ा है, वहीं पिछले 3 महीने में इसमें 11.45 फीसदी की तेजी आई है.
यह भी पढ़ें: Hindenburg vs Adani मामले में SEBI ने जारी किया फाइनल ऑर्डर, कहा- सभी आरोप निराधार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.